Nokia 7.1 और Nokia 3.2 हुए सस्ते, जानिए नई कीमत

1373

नई दिल्ली। फिनलैंड की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी HMD Global ने अपने दो स्मार्टफोन्स की कीमत में कटौती की है। कंपनी ने नोकिया 7.1 और नोकिया 3.2 स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की है। इससे पहले हाल ही में कंपनी ने नोकिया 6.1 और नोकिया 5.1 स्मार्टफोन स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की थी। कटौती के बाद नोकिया 7.1 अब 13,930 रुपये की कीमत के साथ अवेलेबल है। यह फोन 19,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था।

वहीं नोकिया 3.2 स्मार्टफोन की कीमत में भी कटौती की गई है। कटौती के बाद अब इस फोन का 2GB+16GB वेरियंट ऐमजॉन पर 7,450 रुपये में अवेलेबल है। वहीं 3GB+32GB वेरियंट की कीमत 9,450 रुपये है।

नोकिया 7.1 की खूबियां
नोकिया 7.1 ऐंड्रॉयड 9.0 पाई पर चलता है। Nokai 7.1 ‘प्योर डिस्प्ले’ टेक्नॉलजी वाला यह कंपनी का पहला हैंडसेट है, जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि यह बेहतर कॉन्ट्रास्ट के साथ जबरदस्त व्यूइंग एक्स्पीरियंस देगा।फोन में 5.84 इंच फुल एचडी+ (2280×1080 पिक्सल) नॉच डिस्प्ले दी गई है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। यह स्मार्टफोन HDR10 कॉन्टेंट को भी सपॉर्ट करता है।

फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर लगा है। इसे 3GB RAM+32GB स्टोरेज और 4GB RAM+64GB स्टोरेज वेरियंट में पेश किया गया है। खास बात यह है कि इसमें 400GB तक का हाइब्रिड एचडी कार्ड भी सपॉर्ट भी है।

कैमरे की बात करें तो हैंडसेट में Zeiss ब्रैंड का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। एक 12 मेगापिक्सल ऑटो फोकस सेंसर है जिसका अपर्चर f/1.8 है। वहीं दूसरा 5 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर है जिसका अपर्चर f/2.4 है। बात की जाए फ्रंट कैमरे की तो f2.0 अपर्चर और 84 डिग्री फिल्ड ऑफ व्यू के साथ AI वाला 8MP सेंसर लगा है।

नोकिया 3.2 के स्पेसिफिकेशंस
Nokia 3.2 स्मार्टफोन में 6.26 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजॉलूशन 720×1520 पिक्सल है। फोन का आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। फोन में क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 429 प्रोसेसर के साथ 4000mAh की बैटरी दी गई है, जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि इसे 2 दिन तक चलाया जा सकता है।

ऐंड्रॉयड 9 पाई पर चलने वाले इस फोन को 2GBRAM/16GB इंटरनल स्टोरेज और 3GB RAM/32GB इंटरनल स्टोरेज वेरियंट में पेश किया गया है। बात की जाए फटॉग्रफी की तो नोकिया 3.2 में f/2.2 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और f/2.2 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।