MG ZS EV Excite बेस वेरिएंट भारत में लॉन्च, देगी सिंगल चार्ज पर 461km की रेंज

298

नई दिल्ली। MG ZS EV Excite Base Variant: एमजी मोटर इंडिया कंपनी ने अपनी धांसू इलेक्ट्रिक एसयूवी एमजी जेड एस ईवी फेसलिफ्ट का बेस वेरिएंट जेडएस ईवी एक्साइट भारत में लॉन्च कर दिया है।

कीमत : 2022 एमजी जेडएस ईवी एक्साइट बेस वेरिएंट की कीमत 22.58 लाख रुपये है। कंपनी ने तो इस इलेक्ट्रिक कार को इस साल के शुरुआती महीनों में ही लॉन्च कर दिया था और इसकी कीमत 21.99 लाख रुपये रखी गई थी, लेकिन अब इसकी बिक्री शुरू करने की घोषणा करते हुए कंपनी ने इसके दाम भी बढ़ा दिए हैं।

एमजी मोटर इंडिया ने नई MG ZS EV Facelift को इस साल Excite और Exclusive जैसे दो खास वेरिएंट में लॉन्च किया था, जिनकी कीमतें 21.99 लाख रुपये से लेकर 25.88 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक थी। एमजी जेडएस ईवी ट्रिम की बिक्री तो हो रही थी, लेकिन बेस वेरिएंट एमजी जेडएस ईवी एक्साइट की बिक्री नहीं हो रही थी।

बिक्री शुरू :अब कंपनी ने बेस वेरिएंट एक्साइट की बिक्री शुरू करने की घोषणा करते हुए इसकी कीमत भी बढ़ा दी है, जो कि 22.58 लाख रुपये है। इसी के साथ टॉप वेरिएंट एमजी जेडएस ईवी एक्सक्लुसिव की कीमत भी 61 हजार रुपये बढ़ाकर 26.49 लाख रुपये कर दी है।

बैटरी रेंज और फीचर्स
सिंगल चार्ज पर बैटरी रेंज 461 km : MG ZS EV Excite के साथ ही Exclusive वेरिएंट में भी 50.3kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जिनकी सिंगल चार्ज पर बैटरी रेंज 461 km तक की है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी का इलेक्ट्रिक मोटर 174 bhp की पावर और 280 Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है।

एमजी की इस इलेक्ट्रिक कार को आप महज 8.5 सेकेंड्स में 0-100 kmph की स्पीड से चला सकते हैं। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, पैनारोमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर समेत कई स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स हैं।

टाटा नेक्सॉन ईवी मैक्स से मुकाबला : एमजी जेडएस ईवी का मुकाबला टाटा नेक्सॉन ईवी मैक्स से है, जिसकी कीमत 18.34 लाख रुपये से लेकर 20.04 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है।