JEE-Main Result: 2822 स्टूडेंट्स को 99 पर्सेंटाइल से अधिक स्कोर, एलन का दावा

71

कोटा। JEE-Main January Session Result: जेईई-मेन 2024 के जनवरी सेशन का परिणामों में एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स ने श्रेष्ठता साबित की है। संस्था के निदेशक डॉ.बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि एलन के 2822 स्टूडेंट्स ने 99 पर्सेंटाइल से अधिक स्कोर किया है।

इसमें 6 क्लासरूम स्टूडेंट्स ने ओवरआल 100 पर्सेन्टाइल स्कोर किया है, जिसमें चार स्टूडेंट्स हिमांशु, आदित्य कुमार, नीलकृष्णा और दक्षेश मिश्रा ने परफेक्ट स्कोर 300 में से 300 अंक तथा इशान गुप्ता व मीत विक्रम भाई ने भी 100 पर्सेन्टाइल स्कोर किया है। इसके साथ ही छात्रा द्विजा धर्मेश कुमार पटेल ने गर्ल कैटेगिरी में आल इंडिया टॉप किया है। 56 स्टूडेंट्स ऐसे हैं जिन्होंने 99.99 पर्सेन्टाइल या इससे अधिक स्कोर किया है।

वहीं 376 स्टूडेंट्स ऐसे हैं जिन्होंने 99.9 पर्सेंटाइल से अधिक स्कोर किया है। इंडिविजुअल सब्जेक्ट वाइज 100 पर्सेन्टाइल की बात करें तो 191 स्टूडेंट्स ऐसे हैं जिन्होंने फीजिक्स में 100 पर्सेन्टाइल स्कोर किया है, वहीं 68 स्टूडेंट्स ऐसे हैं जिन्होंने कैमेस्ट्री तथा 69 स्टूडेंट्स ने मैथ्स में 100 पर्सेन्टाइल स्कोर किया है।

इसी तरह एलन ऑनलाइन क्लासरूम प्रोग्राम के गर्व चौधा ने 99.9965869 पर्सेन्टाइल स्कोर किया, गर्व ने फिजिक्स व कैमेस्ट्री में 100 पर्सेन्टाइल स्कोर किया। वहीं एलन डिजिटल के ही मयूख चौधरी ने 99.7257 तथा मेहुल राज ने 99.9442 पर्सेन्टाइल स्कोर किया है।