Instagram पर अब स्टीकर्स में एड कर सकेंगे म्यूजिक, जानिए कैसे

1236

नई दिल्ली। सोशल मीडिया ऐप इंस्टाग्राम अब एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। इंस्टाग्राम का यह नया फीचर स्टीकर्स में आ रहा है। इस फीचर के आने के बाद यूजर्स को स्टोरीज के बैकग्राउंड में लिरिक्स (गाने के बोल) और म्यूजिक एड करने का विकल्प मिलेगा।

हालांकि इंस्टाग्राम का यह फीचर फिलहाल टेस्टिंग में है। इंस्टाग्राम के इस नए फीचर का एक वीडियो भी ट्विटर पर सामने आया है जिसे रिवर्स (बीटा टेस्टर) इंजीनियर जेन मनचुन वोन ने शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि इंस्टाग्राम की स्टोरी चल रही है और बैकग्राउंड में लिरिक्स भी टेक्ट्स में चल रहा है। वीडियो में गाने का लिरिक्स Never Gonna Give You Up है।

वहीं अभी तक यह साफ नहीं हो सकता है कि किन-किन देशों में फेसबुक इंस्टाग्राम के इस नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। साथ ही यह फीचर सभी के लिए कब जारी होगा इसकी भी कोई जानकारी मौजूद नहीं है।

बता दें कि पिछले साल दिसंबर में इंस्टाग्राम ने अपने ऐप में म्यूजिक का विकल्प दिया था जिसकी मदद से यूजर्स किसी सवाल का जवाब म्यूजिक के साथ दे सकता है। इंस्टाग्राम के इस नए फीचर से टिकटॉक जैसे ऐप को कड़ा मुकाबला मिलेगा।