नई दिल्ली। अमूल के बाद मदर डेयरी (Mother Dairy) ने भी दूध की कीमत बढ़ा दी है। मदर डेयरी ने 11 जुलाई से दिल्ली-एनसीआर में अपने तरल दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। नई कीमतें सभी तरह के दूध के लिए लागू होंगी। दूध की कीमतों में आखिरी बार करीब डेढ़ साल साल पहले दिसंबर 2019 में बदलाव किया गया था।
दिल्ली-एनसीआर और दूसरे शहरों में अब मदर डेयरी का दूध 2 रुपये महंगा मिलेगा। नई कीमतें रविवार से लागू होंगी। कंपनी का कहना है कि इनपुट कॉस्ट बढ़ने के कारण उसे दूध की कीमत बढ़ानी पड़ी है। पिछले एक साल में फार्म प्राइसेज में 8 से 10 फीसदी इजाफा हुआ है। साथ ही प्रोसेसिंग, पैकेजिंग और लॉजिटिक्स की लागत भी बढ़ी है।
सभी प्रकार के दूध की दरों में 2 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की गई है। दिल्ली एनसीआर में मदर डेयरी द्वारा बेचे जाने वाले सभी दूध वेरिएंट की नई कीमतें-
- मदर डेयरी टोकन दूध की कीमत अब 44 रुपये प्रति लीटर होगी
- मदर डेयरी फुल क्रीम दूध की कीमत बढ़ाकर 57 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है
- मदर डेयरी टोंड दूध 47 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिकेगा
- मदर डेयरी फुल क्रीम प्रीमियम दूध की कीमत बढ़कर 31 रुपये प्रति आधा लीटर होगी
- मदर डेयरी डबल टोंड दूध की कीमत 41 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है
- मदर डेयरी गाय के दूध की कीमत 49 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी