Alcatel ने 4G कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च किए दो सस्ते स्मार्टफोन

0
574


नई दिल्ली। स्मार्टफोन ब्रैंड Alcatel ने दो सस्ते स्मार्टफोन Alcatel 1 2021 और Alcatel 1L Pro लॉन्च किए हैं, जो कि लुक और फीचर्स के मामले में अच्छे हैं। अल्काटेल के ये दोनों स्मार्टफोन 4G कनेक्टिविटी के साथ है और इस तरह ग्राहकों के सामने अब ब्रैंड के 4जी स्मार्टफोन खरीदने का भी विकल्प है।

अल्काटेल 1 2021 को सिंगल रियर कैमरा और अल्काटेल 1एल प्रो को डुअल रियर कैमरा के साथ लॉन्च किया गया है। अल्काटेल ने इन बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन को Android 11 (Go edition) ऑपरेटिंग सिस्टम और क्वॉड कोर प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया है, जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि अल्काटेल के ये फोन 10 हजार रुपये से कम रेंज के स्मार्टफोन्स में अपनी जगह बना सकते हैं।

कलर ऑप्शन और प्राइस: अल्काटेल ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन को यूरोप और अमेरिकी मार्केट में लॉन्च किया है और आने वाले दिनों में इन्हें भारत समेत अन्य एशियाई देशों में भी लॉन्च किया जा सकता है। Alcatel 1 (2021) तो एआई एक्वा और वॉल्केनो ब्लैक कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है और इसकी कीमत 59 यूरो यानी करीब 5,300 रुपये है। वहीं Alcatel 1L Pro को पावर ग्रे और ट्विलाइट ब्लू कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 127 डॉलर यानी करीब 9,500 रुपये है। अगस्त-सितंबर से इन दोनों स्मार्टफोन की बिक्री शुरू होगी।

Alcatel 1 (2021) के स्पेशिफिकेशन : Alcatel 1 (2021) को 5 इंच के FWVGA+ डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है, जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 480×960 पिक्सल है। इस फोन को Android 11 (Go edition) के साथ पेश किया गया है और इसमें क्वॉड कोर MediaTek SoC प्रोसेसर लगा है। अल्काटेल 1 को 1GB RAM के साथ ही 5 GB और 16 GB स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है। इस फोन में 5 मेगापिक्सल के रियर कैमरा के साथ ही 2 एमपी का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसमें 2,000mAh की बैटरी लगी है।

Alcatel 1L Pro के स्पेशिफिकेशन : Alcatel 1L Pro की खूबियों की बात करें तो इसमें 6.1 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है?Android 11 (Go edition) वाले इस फोन में octa-core SoC प्रोसेसर लगाा है। अल्काटेल के इस फोन को 2 GB RAM और 32 GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। Alcatel 1L Pro में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसका सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का है। इस फोन में काफी शानदार बैटरी भी है।