कोटा। भामाशाह अनाज मंडी में शुक्रवार को वायदा कमजोर रहने एवं तेलों की धार पतली होने से सोयाबीन 200 रुपये प्रति क्विंटल और सरसों 150 रुपये प्रति क्विंटल मंदी बिकी। लहसुन बेस्ट 500 रुपये प्रति क्विंटल उछल गया, जबकि लहसुन मिडियम 200 रुपये प्रति क्विंटल टूट गया। मंडी में सभी जिंसों की मिलाकर करीब 40 हजार कट्टे की आवक रही। लहसुन की आवक लगभग 13000 कट्टे की रही। जिंसों के भाव रुपये प्रति क्विंटल इस प्रकार रहे-
गेहूं मिल क्वालिटी 1551 से 1650 गेहूं टुकड़ी एवरेज 1650 से 1800 गेहूं बेस्ट टुकड़ी 1800 से 1901 मक्का 1300 से 1500 जौ 1300 से 1500 ज्वार 1100 से 4000 सोयाबीन मिल क्वालिटी 5500 से 6700 सोयाबीन बीज क्वालिटी 6800 से 7250 सरसो 5700 से 6001 धान सुगंधा 1800 से 2200 धान (1509 ) 1800 से 2300 धान (1121) 2100से 2601 अलसी 6300 से 6700 तिल्ली 6500 से 7500 रुपये प्रति क्विंटल।
ग्वार 3000 से 3550 मैथी 5500 से 6100 मसूर 4800 से 5000 चना 4400से 4650 चना गुलाबी 4400 से 4650 चना मौसमी 4400 से 4550 उड़द 3000 से 6400 धनिया पुराना 4500 से 6000 धनिया नया बादामी 5800 से 6200 ईगल 6200 से 6500 रंगदार 6700 से 8000 रुपये प्रति क्विंटल रहा। लहसुन 1600 से 10100 रुपये प्रति क्विंटल रहा।