एनटीएसई स्टेज-1 रिजल्ट : टॉप 10 में 5 छात्र एलन से, रिषभ राजस्थान में टॉपर

0
665

राजस्थान के 508 में से 241 स्टूडेंट्स एलन से

कोटा। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा नेशनल टेलेंट सर्च एग्जामिनेशन (एनटीएसई) के प्रथम चरण का परिणाम जारी कर दिया गया है। एनटीएसई के पहले चरण के परिणामों में एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट ने अद्वितीय श्रेष्ठता साबित की है।

संस्था के निदेशक नवीन माहेश्वरी ने बताया कि टॉप 10 रैंक में एलन के 5 स्टूडेंट्स शामिल हुए हैं। इसमें एलन के छात्र रिषभ काबरा ने राजस्थान में टॉप किया है। रिषभ ने 197 अंक प्राप्त किए हैं, इसके अलावा संस्था के दिवांग टिबरेवाल व कीर्ति भट्नागर ने संयुक्त रूप से पांचवा तथा आदित कुमार साहू व धु्रव सिंह ने संयुक्त रूप से सातवां स्थान प्राप्त किया है।

माहेश्वरी ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान से कुल 508 स्टूडेंट्स को दूसरे चरण के लिए चयनित घोषित किया गया है। इनमें से करीब आधे स्टूडेंट्स एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट से हैं। एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट से 241 स्टूडेंट्स को दूसरे चरण के लिए सफलता मिली है। इसमें से 236 क्लासरूम कोचिंग के तथा 5 दूरस्थ शिक्षा से एलन से जुड़े हुए हैं।

ये रही कटऑफ
बोर्ड द्वारा जारी परिणामों में सामान्य श्रेणी की कटऑफ 180, ओबीसी की 156, ईडब्ल्यूएस की 114, एससी की 134, एसटी की 138 एवं फिजीकल हैंडीकेप्ड कैटेगिरी की कटऑफ 72 रही। केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा एनसीईआरटी के माध्यम से एनटीएसई स्टेज-2 की परीक्षा कराई जाएगी। इसके बाद राष्ट्रीय स्तर पर चयनित स्टूडेंट्स को 11वीं और 12वीं कक्षा में प्रतिमाह 1250 रूपए स्कॉलरशिप दी जाती है। जबकि ग्रेजुएशन और पीजी स्तर पर उन्हें 2 हजार रूपए प्रतिमाह यानी सालाना 24 हजार रूपए स्कॉलरशिप दी जाती है।