iQOO Z3 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानिए कीमत एवं फीचर्स

0
522

नई दिल्ली। iQOO Z3 5G Launched In India: भारतीय मार्केट में स्मार्टफोन निर्माता कंपनी iQOO ने एक नया 5G हैंडसेट लॉन्च कर दिया है। iQOO Z3 5G भारत का पहला स्मार्टफोन है जिसे स्नैपड्रैगन 768G 5G प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। इस फोन में 55W फ्लैशचार्ज और 64 मेगापिक्सल का ऑटोफोक्स कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही स्मूद एक्सपीरियंस के लिए फोन में 5 लेयर लिक्विड कूलिंग सिस्टम दिया गया है। इस फोन की कीमत 19,990 रुपये से शुरू होती है। तो आइए जानते हैं iQOO Z3 5G की कीमत, ऑफर्स, उपलब्धता और फीचर्स।

iQOO Z3 5G की कीमत:
यह फोन तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसका पहला वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस है। इसकी कीमत 19,990 रुपये है। वहीं, इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 20,990 रुपये है। इसके 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 20,990 रुपये है। इसे एस ब्लैक और साइबर ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा। इस फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट iQOO.com से खरीदा जा सकेगा।

इसे Amazon और iQOO.com पर सेल के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। लॉन्च ऑफर के तहत ICICI बैंक के क्रेडिट व डेबिट कार्ड के जरिए फ्लैट 1,500 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस ऑफर के बाद फोन को 17,490 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकेगा। साथ ही नो कॉस्ट ईएमआई और नो क्वेश्चन आस्क्ड रिटर्न पॉलिसी भी दी जा रही है। Amazon कूपन के जरिए 1,000 रुपये का ऑफ दिया जा रहा है।

iQOO Z3 5G के फीचर्स:
इस फोन में 6.58 इंच का एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080×2408 है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसका डिस्प्ले HDR 10 सर्टिफाइड है। फोन में 180Hz का टच सैंपलिंग रेट दिया गया है। इसकी स्क्रीन पर पांडा प्रोटेक्शन दी गई है। यह फोन Funtouch OS 11.1 पर आधारित एंड्रॉइड 11 पर काम करता है। यह भारत का पहला स्मार्टफोन है जिसे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 768G के साथ लॉन्च किया गया है। यह फोन 5G आधारित है। फोन को पावर देने के लिए 4400 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 55W फ्लैश चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके साथ ही 11 चार्जिंग प्रोटेक्शन भी दी गई है जो बैटरी को ड्यूरेबल बनाती है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का है। यह GW3 सेंसर दिया गया है जिसका अपर्चर f/1.79 है। दूसरा सेंसर 8 मेगापिक्सल का है जो 120 डिग्री वाइड-एंगल कैमरा है। वहीं, तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। फोन में 60fps पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।

फोन को ओवरहीटिंग से बचाने के लिए इसमें 5 लेयर लिक्विड कूलिंग सिस्टम दिया गया है। यह फोन को हैंग होने से और ज्यादा हीट होने से बचाता है। अगर आप फोन पर कोई हैवी लोड वाला काम कर रहे हैं तो भी यह सिस्टम फोन की परफॉर्मेंस को बेहतर रखने में मदद करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ 5.1 और वाई-फाई बैंड 2.4G,5G दिया गया है।