नई दिल्ली। कूलपैड ने आखिरकार अपने लेटेस्ट बजट फोन से पर्दा उठा दिया है। Coolpad Cool 20 को अभी चीन में लॉन्च किया गया है और यह 15 हजार रुपये से कम वाले सेगमेंट में आता है। यह फोन गेमिंग-सेंट्रिक प्रोसेसर, एचडी+ डिस्प्ले और बड़ी बैटरी के साथ आता है। आइये आपको बताते हैं कूलपैड कूल 20 की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ।
कीमत और उपलब्धता: कूलपैड कूल 20 के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 699 युआन (करीब 8,000 रुपये), 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 899 युआन (करीब 10,000 रुपये) है। वहीं 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज के लिए ग्राहकों को 1,099 युआन (करीब 12,500 रुपये) खर्च करने होंगे। स्मार्टफोन को ब्लैक, सीक्रेट सी ब्लू और वाइट कलर में उपलब्ध कराया जाएगा।
कूल 20 स्मार्टफोन पर कंपनी 2 साल की वारंटी और 90 दिन की रीप्लेसमेंट गारंटी ऑफर कर रही है। चीन में हैंडसेट की बिक्री 1 जून से शुरू होगी।
स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स: कूलपैड कूल 20 में 6.52 इंच एलसीडी डिस्प्ले और टियरड्रॉप नॉच दी गई है जिसका रेजॉलूशन 720 x 1600 पिक्सल है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9, रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ और पिक्सल डेनसिटी 269 पीपीआई है। स्मार्टफोन में रियर पर ग्लास पैनल है और यह स्प्लैश-प्रूफ है। फोन में मीडियाटेक हीलियो जी80 प्रोसेसर दिया गया है। रैम 4 जीबी व 6 जीबी है। स्टोरेज के लिए 64 जीबी व 128 जीबी का विकल्प मिलता है।
कूलपैड कूल 20 का डाइमेंशन 164.3 x 75.66 x 8.65 मिलीमीटर और वज़न 199.6 ग्राम है। फोन को पावर देने के लिए 4500mAh बैटरी दी गई है। कूलपैड कूल 20 में सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है जो 1080 पिक्सल विडियो रिकॉर्डिंग सपॉर्ट करता है। हैंडसेट में रियर पर 48 मेगापिक्सल प्राइमरी और एक AI पोर्ट्रेट कैमरा है। कूल 20 में EIS, टाइम-लैप्स, स्लो-मोशन विडियो शूटिंग, पैनोरमा, प्रफेशनल मोड जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
कूल 20 ऐंड्रॉयड 11 बेस्ड कूलओएस पर चलता है। इसमें ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।