शक्ति पंप्स को चौथी तिमाही में 30.50 करोड़ का मुनाफा

0
1050

कोटा। शक्ति पंप्स ने गत वित्तीय वर्ष की चौथी तिमाही में भी शानदार परिणाम का सिलसिला जारी रखा है। वर्ष 2020 -21 की चौथी तिमाही जनवरी-मार्च में कंपनी का कुल राजस्व 321.11 करोड़ रुपए पहुंच गया, जो गत वर्ष की समान अवधि में 93.78 करोड़ रुपए था। इसी तरह चौथी तिमाही में एबिटा सर्वकालिक उच्चस्तर 51.35 करोड़ रुपए पहुंच गया, जो 2020 की समान तिमाही में था।

इसी प्रकार कंपनी की कुल आय भी चौथी तिमाही में अब तक की किसी भी तिमाही के सर्वोच्च स्तर पर रही। चौथी तिमाही में कंपनी का कुल लाभ 30.50 करोड़ रुपए रहा, जो 2020 की समान अवधि में 6.15 करोड़ का घाटा दिखा रहा था।

वित्त वर्ष 2020–21 में कंपनी का कुल राजस्व 933.43 करोड़ रुपए पहुंच गया, जो इसके पूर्व 2019–20 में 386.91 करोड रुपए था। इसी तरह एबिटा वर्ष 2020–21 में 145.82 करोड़ रहा, जो पूर्व के वित्त वर्ष में 16.33 करोड रुपए था। इस अवधि में कंपनी की कुल लाभ अब तक के सर्वोच्च स्तर 75.59 करोड़ रुपए हो गया, जो वर्ष 2019–20 में 14.08 करोड रुपए का घाटा था।

परिणामों पर शक्ति पम्पस इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर दिनेश पाटीदार ने कहा, – “घरेलू, निर्यात और सौर पंप बाजार में मजबूत वृद्धि के कारण अच्छे वित्तीय प्रदर्शन की घोषणा करते हुए हमें खुशी हो रही है। प्रधानमंत्री कुसुम योजना ने वित्तीय वर्ष के दौरान हमारे विकास में योगदान दिया है। इस योजना में काफी संभावनाएं हैं क्योंकि डीजल पंप किसानों के लिए अव्यावहारिक हैं और इलेक्ट्रिक पम्पस की अपनी सीमाएं हैं। हमें इस योजना के तहत और अधिक पंपों की आपूर्ति की उम्मीद है।