तूफान के भय को दरकिनार कर हर्षिका ने दिया प्लाज़्मा

0
395

कोटा। प्लाज़्मा डोनेशन में वैसे कई चुनौतियां हैं। ऐसे में एक चुनौती मौसम की भी जुड़ जाए, तो भी इंसानियत के लिए दौड़ने वालो का हौसला कभी कम नहीं होता। ऐसी बानगी रविवार को देखने को मिली।

लायंस क्लब के ज़ोन चैयरमैन व टीम जीवनदाता के संयोजक भुवनेश गुप्ता के अनुसार कोटा में कोरोना के दो मरीज़ो के परिजनों के लगातार फ़ोन आ रहे थे, उन्हें ओ पोज़िटिव प्लाज़्मा की आवश्यकता थी। ऐसे में सोशल मीडिया पर ज़ारी संदेश को जवाहर नगर निवासी एडवोकेट महिंद्र राय जैन ने पढ़ा। उन्होनें अपनी बिटिया हर्षिका जैन से बात की, जो ओ पॉजिटिव थी। वह दो बार कोरोना पॉजिटिव आई थी।

शाम 5 बजे का समय था और ताओ चक्रवर्ती तूफ़ान के आगमन की चेतावनी जिला प्रशासन द्वारा सोशल मीडिया पर चल रही थी। महिंद्र राय तूफान के भय को दरकिनार कर सीधे बिटिया को लेकर ब्लड बैंक आ गए और प्लाज़्मा का दान किया। बिटिया हर्षिका का कहना है कि मौसम एवं आपदायें किसी के दर्द के आगे बहुत बोनी होती है। ईश्वर उन्हीं की रक्षा करता है, जो अन्य की रक्षा करने का भाव लेकर सेवाकार्य करते हैं।

हवलदार कमलेश ने प्लाज़्मा डोनेट किया
इसी तरह आर्मी में हवलदार बी पॉजिटिव कमलेश कुमार (39 वर्ष) फिरोजाबाद निवासी ने पहली बार एमबीएस पहुँचकर प्लाज़्मा डोनेट किया। उन्होनें कहा कि सेना में हम सीमा पर डटकर दुश्मन को परास्त करने के लिये मुस्तेद रहते हैं। लेकिन अभी कोरोना जैसा दुश्मन हमारे देशवासियों पर हमला बोल चुका है। ऐसे में हमारा कर्तव्य है कि देश की सीमाओं के अंदर रहकर इस दुश्मन का मुकाबला करें। टीम जीवनदाता के मनीष माहेश्वरी, नीतिन मेहता ,सीए मनीष बंसल व भुवनेश गुप्ता ने दोनों डोनर का पगडी माला पहनाकर अभिनन्दन किया व प्रमाण पत्र सौपा।