Market Update: बाजार में भूचाल, सेंसेक्स 1000 अंक लुढ़का, निफ्टी भी टूटा

0
6

Stock Market Update: अमेरिकी फेड के ब्याज दर निर्णय से पहले निवेशकों के सतर्क रुख और रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक जैसे ब्लू-चिप शेयरों में बिकवाली के बीच मंगलवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स इस दौरान 1000 अंकों तक टूट गया। 11 बजकर 19 मिनट पर 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 617.83 (0.75%)अंक गिरकर 81,130.74 अंक पर आ गया। वहीं एनएसई निफ्टी 199.75 (0.81%) अंक गिरकर 24,468.50 अंक पर आ गया।

व्यापार घाटा (Trade Deficit) बढ़ने की वजह से अमेरिकी डॉलर की तुलना में रुपये के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचने और वैश्विक बाजारों में सुस्ती का असर भारतीय बाजार पर देखने को मिल रहा है। साथ ही इंडेक्स में हैवी वेटेज रखने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक के शेयर में गिरावट ने भी बाजार को नीचे खींच रखा है।

नवंबर में देश का व्यापार घाटा बढ़कर 37.8 अरब डॉलर की ऊंचाई पर पहुंच गया। वा​णिज्य विभाग की ओर से आज जारी आंकड़ों के अनुसार नवंबर में आयात 27 फीसदी बढ़कर तकरीबन 70 अरब डॉलर रहा।

टॉप लूजर्स एंड गेनर्स
सेंसेक्स की कंपनियों में इंडेक्स हैवी वेट रिलायंस इंडस्ट्रीज लगभग 1% गिरकर कारोबार कर रहा था। साथ ही नेस्ले इंडिया, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक, एलएडंटी, बजाज फिनसर्व, जेएसडब्ल्यू स्टील, अल्ट्रा सीमेंट के शेयर गिरावट में कारोबार कर रहे थे। दूसरी तरफ, टाटा मोटर्स का शेयर शुरूआती कारोबार में 1% तक चढ़ गया। इसके अलावा अदाणी पोर्ट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा प्रमुख रूप से लाभ में ट्रेड कर रहे थे।

कल के बाजार का हाल
इससे पहले सोमवार को अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले सतर्कता के बीच भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 384.55 अंक या 0.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,748.57 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 100.05 अंक या 0.4 प्रतिशत नीचे 24,668.25 पर बंद हुआ।

वैश्विक बाज़ारों का हाल

  • एशियन मार्केट
    एशियाई बाजारों में मंगलवार को मिलाजुला रुख रहा। जापान के निक्केई 225 में 0.34 प्रतिशत और टॉपिक्स में 0.29 प्रतिशत की तेजी आई, जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.28 प्रतिशत और कोस्डैक 0.2 प्रतिशत गिर गया।
  • गिफ्ट निफ्टी: गिफ्ट निफ्टी 24,670 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 70 अंकों की छूट है, जो भारतीय शेयर बाजार सूचकांकों के लिए कमजोर शुरुआत का संकेत देता है।
  • वॉल स्ट्रीट का हाल: अमेरिकी शेयर बाजार सोमवार को मिश्रित समाप्त हुआ, जिसमें नैस्डैक मेगाकैप टेक शेयरों के नेतृत्व में रिकॉर्ड हाई लेवल पर बंद हुआ। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 110.21 अंक या 0.25 प्रतिशत गिरकर 43,717.85 पर आ गया, जबकि S&P 500 23.03 अंक या 0.38 प्रतिशत बढ़कर 6,074.12 पर पहुंच गया। नैस्डैक कंपोजिट 247.17 अंक या 1.24 प्रतिशत बढ़कर 20,173.89 पर बंद हुआ।