पोर्शे डिजाइन वाला ऑनर का स्पेशल फोन 200MP कैमरे के साथ होगा लॉन्च

0
5

नई दिल्ली। Honor Magic 7 RSR Porsche Design स्मार्टफोन लॉन्च होने के लिए तैयार है। कंपनी ने लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है। इसे 23 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। ऑनर का एक जबर्दस्त प्रीमियम फोन कुछ दिनों में लॉन्च होने वाला है। हम बात कर रहे हैं Honor Magic 7 RSR Porsche Design की। फोन की लॉन्च डेट सामने आ गई है। बता दें कि, अक्टूबर में, कंपनी ने चीन में Honor Magic 7 और Honor Magic 7 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किए थे।

इस इवेंट में, कंपनी ने बताया था कि ऑनर मैजिक 7 RSR पोर्शे डिजाइन को इस साल के अंत तक लॉन्च किया जाएगा। अब, ऑनर ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की कि ऑनर मैजिक 7 RSR पोर्शे डिजाइन और इसकी इमेजिंग तकनीक को चीन में 23 दिसंबर को होने वाले एक इवेंट में पेश किया जाएगा। पोर्शे एडिशन वाले फोन में क्या होगा खास, चलिए एक नजर डालते हैं अब तक सामने आई डिटेल्स पर…

ऑनर मैजिक 7 आरएसआर पोर्श डिजाइन में हाई परफॉर्मेंस और लग्जरी लुक का एक बेहतरीन कॉम्बीनेशन देखने को मिलेगा। सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि इसमें मैटेलिक फिनिश और सिग्नेचर हेक्सागोनल और मैट्रिक्स अरेंजमेंट डिजाइन मिलेगा। प्रोवेंस पर्पल और ओनिक्स ग्रे में उपलब्ध, इन कलर्स को स्टटगार्ट पोर्श डिजाइन स्टूडियो में एक्सपर्ट्स द्वारा तैयार किया गया है। कंपनी का कहना है कि 23 दिसंबर को ऑनर ​​का इवेंट मोबाइल फोटोग्राफी इनोवेशन में एक माइलस्टोन साबित होने वाला है।

ऑनर मैजिक 7 RSR पोर्श डिजाइन के लिए प्री-ऑर्डर इस महीने की शुरुआत में शुरू हुए थे, जिसे 100 युआन (करीब 1165 रुपये) में बुक किया जा रहा है और प्री-ऑर्डर विंडो दिसंबर के अंत तक खुली रहेगी। अटकलें लगाई जा रही हैं कि ऑनर मैजिक 7 RSR पोर्श डिजाइन के स्पेसिफिकेशन मैजिक 7 प्रो के समान होंगे। हालांकि, यह एक प्रीमियम डिजाइन के साथ आएगा, जैसा कि ऊपर की छवि में दिखाया गया है।

दमदार कैमरा सेटअप
मैजिक 7 RSR पोर्श डिजाइन में 6.8 इंच का OLED पैनल होने की उम्मीद है जो 2K रिजॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट से लैस हो सकता है। कहा जा रहा है कि फोन में ट्रिपल रियर सेटअप मिलेगा, जिसमें OIS के साथ 50 मेगापिक्सेल ओमनीविजन OV50K (मेन सेंसर) + 50 मेगापिक्सेल (अल्ट्रा-वाइड-एंगल) + OIS और 200 मेगापिक्सेल (3x पेरिस्कोप टेलीफोटो) लेंस वाले ट्रिपल कैमरा सेटअप से लैस होगा। फोन दो कॉन्फिगरेशन में – 24GB+512GB और 24GB+1TB आ सकता है।

फास्ट चार्जिंग के साथ बड़ी बैटरी
पहले एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि पोर्श डिजाइन फोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड मैजिक ओएस 9 पर काम करेगा। इसमें 100W वायर्ड और 80W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5850mAh बैटरी से लैस होगा। फोन के IP68/IP69 रेटिंग के साथ आने की उम्मीद है और डुअल सैटेलाइट कनेक्टिविटी भी मिल सकती है।

कहा जा रहा है कि ऑनर 23 दिसंबर को होने वाले इवेंट में अन्य नए प्रोडक्ट्स भी पेश कर सकती है, जिसमें स्मार्ट वियरेबल्स या स्मार्ट होम कैटेगरी के प्रोडक्ट्स शामिल हो सकते हैं। बता दें कि 16 दिसंबर को एक लॉन्च इवेंट में कंपनी ने Honor GT और Honor Pad V9 को लॉन्च किया था।