नई दिल्ली। ऑनर ने मार्केट में अपने नए गेमिंग स्मार्टफोन Honor GT को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का यह फोन अभी चीन में लॉन्च हुआ है। यह 16जीबी तक की रैम और 1टीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में आता है।
चीन में इसकी शुरुआती कीमत 2199 युआन (करीब 25,630 रुपये) है। फोन की सेल चीन में 24 दिसंबर से शुरू होगी। यह हैंडसेट तीन कलर ऑप्शन- फैंटम ब्लैक, आइस क्रिस्टल वाइट और ऑरोरा ग्रीन में आता है। फोन में कंपनी 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग, पावरफुल प्रोसेसर और 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ कई धांसू फीचर दे रही है। आइए जानते हैं इस फोन के फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में।
फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 2664×1200 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसका पीक ब्राइटनेस लेवल 4000 निट्स का है। फोन 16जीबी तक की रैम और 1टीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च हुआ है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 ऑफर कर रही है।
फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में कंपनी 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है। फोन को पावर देने के लिए इसनें 5300mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। ओएस की बात करें, तो ऑनर GT ऐंड्रॉयड 15 पर बेस्ड Magic UI 9.0 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G SA/NSA, ड्यूल 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11ax (2.4GHz/5GHz), ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस और यूएसबी टाइप-C जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।