कोटा की अरुंधति का यूथ वर्ल्ड बॉक्सिंग में गोल्ड के बाद ओलंपिक में चयन

0
264

कोटा। शहर की बॉक्सर अरुंधति का चयन ओलंपिक कैंप के लिए हुआ है। कैंप आर्मी स्पोर्ट्स संस्थान पुणे में होगा। अरुंधति ने पिछले दिनों पोलैंड में आयोजित यूथ वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था। बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के सचिव हेमंत कलिता व उपाध्यक्ष नरेंद्र निरावन ने बताया कि अरुंधति (69 किग्रा) में हिस्सा करेंगी। कैंप में विश्व चैंपियन एमसी मैरीकॉम (51 किग्रा) भी होंगी।