नई दिल्ली। भारत में Corona संक्रमण के मामले प्रतिदिन तेजी से बढ़ते जा रहे हैं, देश में इस महामारी से बचने के लिए वैक्सीन लगाने का प्रोसेस भी चल रहा है। आप भी अगर Corona Vaccine लगवाना चाहते हैं और घर के पास Corona Vaccine Centre कहां है इस बात का पता लगाना चाहते हैं तो अब आप Facebook के इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp पर चैट करते-करते ही घर के पास वैक्सीनेशन सेंटर का पता लगा सकते हैं।
बता दें कि MyGovIndia ट्विटर हैंडल से पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी गई है कि WhatsApp पर MyGov Corona Helpdesk अब लोगों की नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर के बारे में बताएगा। हेल्पडेस्क हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में सपोर्ट देता है।
हालांकि, डिफॉल्ट भाषा अंग्रेजी होती है लेकिन आप चाहें तो भाषा को बदलकर हिंदी भी कर सकते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि कौन से नंबर पर आपको मैसेज करना है यानी डीटेल प्राप्त करने का पूरा प्रोसेस क्या है, आइए आपको स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी देते हैं।
ये हैं स्टेप्स
- सबसे पहले तो आप लोगों को अपने फोन में 9013151515 नंबर को सेव करना है।
- नंबर को सेव करने के बाद फोन में WhatsApp ओपन कीजिए।
- व्हाट्सएप ओपन होने के बाद सेव किए नंबर के साथ चैट बॉक्स को ओपन करें।
- आप Namaste लिखकर भेजिए, चैटबॉट आपको सामने से 9 ऑप्शन्स के साथ रिप्लाई करेगा।
- वैक्सीनेशन के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको 1 लिखकर भेजना होगा।
- इसके बाद आपको 2 ऑप्शन मिलेंगे, इनमें से सैंटर की जानकारी के लिए 1 लिखकर भेजना होगा।
- इसके बाद आपको पिन कोड डालने के लिए कहा जाएगा।
- जैसे ही आप अपने क्षेत्र का पिन कोड लिखकर भेजेंगे आपको पिन कोड के पास मौजूद वैक्सीनेशन सेंटर की जानकारी मिल जाएगी।