राजस्थान उपचुनाव : दो पर कांग्रेस एक पर भाजपा जीती
जयपुर। राजस्थान में तीन विधानसभा सीटों पर मतगणना के परिणाम आ गए हैं। सहाड़ा से कांग्रेस की गायत्री त्रिवेदी, सुजानगढ़ में कांग्रेस के मनोज मेघवाल और राजसमंद से भाजपा की दीप्ति माहेश्वरी ने जीत दर्ज की है। तीनों सीटों पर दिवंगत विधायकों के परिजनों को पार्टी ने टिकट दिया था, तीनों जीत गए हैं। यानी सहानुभूति की लहर ने सबकी नैया पार लगा दी। ऐसा इसलिए भी क्याेंकि जीत दर्ज करने वाले तीनों विधायक पहली बार चुनाव मैदान में उतरे थे।
25 राउंड की फाइनल काउंटिंग के बाद राजसमंद में बीजेपी की दीप्ति माहेश्वरी 5165 वोट से जीतीं। कांग्रेस के तनसुख बोहरा को 68966, जबकि दीप्ति को 74131 वोट मिले हैं। सहाड़ा में 28 राउंड की काउंटिंग हो गई है। यहां कांग्रेस की गायत्री देवी ने 42099 वोट के अंतर से भाजपा को हराया है। गायत्री देवी को 81,151 वोट मिले, जबकि भाजपा के डॉ. रतन लाल जाट को 39,052 वोट ही मिले। वहीं, आरएलपी के बद्रीलाल जाट को 12,175 वोट मिले। यहां नोटा में 4074 वोट पड़े।