कोटा। BJP Kota office Land allotment: नगरीय विकास विभाग ने कोटा में भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय की भूमि आवंटन को बहाल कर दिया है। भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश जैन ने बताया कि बीते दिनों जयपुर में लगातार प्रवास कर स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा से भेंट कर, उन्हें कोटा भाजपा जिला कार्यालय भवन की जमीन के प्रकरण को लेकर चर्चा करते हुए जमीन बहाली का आग्रह किया था।
जिलाध्यक्ष जैन ने बताया कि भाजपा द्वारा कार्यालय के नवीन भवन के लिए 80 फिट रोड पर उपलब्ध भू आवंटन की राशि वर्ष 2016 में नगर विकास न्यास कोटा को जमा करवाकर रजिस्ट्री भी करवा दी गयी थी।
नगर विकास न्यास द्वारा जिला कार्यालय के लिए नियमानुसार ही भू आवंटन किया था, लेकिन कांग्रेस सरकार ने द्वैषपूर्ण तरीके से अनर्गल आक्षेप लगाकर वर्ष 2020 में जमीन के आवंटन को रद्द कर दिया था। शुक्रवार को यूडीएच मंत्री के निर्देश पर पूर्व के आदेश को निरस्त कर आवंटन बहाल किया गया है, इससे भाजपा के नए जिला कार्यालय के भवन का रास्ता साफ होकर भवन निर्माण का रास्ता सुगम हो गया है।
जनप्रतिनिधियों का जताया आभार
आवंटन बहाल होने पर जिलाध्यक्ष ने यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा, शिक्षा एवं पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर, ऊर्जा मंत्री हीरा लाल नागर, विधायक संदीप शर्मा व कल्पना देवी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि 2024 में भाजपा की सरकार बनने के बाद पुनः उक्त भू आवंटन की बहाली के लिए आवेदन किया गया था, पिछले एक वर्ष में सभी जरूरी प्रक्रियाएँ समयबद्ध होकर पूरी की गई, इसमें सभी जनप्रतिनिधियों का सकारात्मक सहयोग मिला।
भू आवंटन प्रक्रिया में भाजपा की तरफ से पूर्व जिलाध्यक्ष हेमंत विजय और एडवोकेट खेमचंद ने भी अहम भूमिका निभाई। इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री हीरा लाल नागर, विधायक संदीप शर्मा भी उपस्थित रहे।