कोटा में 18 से 44 आयु वर्ग वालों का टीकाकरण, साइट पर लगी कतारें

0
466

कोटा। जिले में आज से 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के युवाओं के लिए भी कोरोना वैक्सीन अभियान शुरू हुआ। इसमें 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग वाले ऑनलाइन पंजीकृत लाभार्थी ही नि:शुल्क वैक्सीन की पहली डोज लगा रहे है। जिले में अबतक 10 हजार 542 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। 18+ वालों के वैक्सीनेशन के लिए जिले में 15 साइट का आयोजन किया है। इनमें 10 शहर व 5 ग्रामीण साइट पर टीकाकरण किया जा रहा है। मेडिकल कॉलेज स्थित एसएसबी ब्लॉक में 18+ वालों की कतार देखने को मिली। 18+ वाले उत्साह से वैक्सीन डोज लगाने पहुंचे।

एसएसबी ब्लॉक के प्रथम तल पर 2 साइट बनाई गई है। इनमें 18″+ व 45+< वालों के डोज लगाई जा रही है। सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के लिए मेन गेट पर से एक-एक व्यक्ति को भेजा जा रहा है। देर रात 18+ वालों के लिए 20 हजार व 45+ वालों के लिए 6850 वैक्सीन डोज कोटा पहुंची। 18+ आयु वर्ग के व्यक्ति का साइट पर ऑन स्पोट रजिस्ट्रेशन कर टीका नहीं लगाया जाएगा।

रविवार को 24 शहरी, 25 ग्रामीण कुल 49 साइट पर सेशन आयोजित किये जा रहे है। यहां केवल 45 से ऊपर वालों को ही टीका लगाया जा रहा है। रामपुरा जिला अस्पताल, आरएसी, पुलिस लाइन, थर्मल, ईएसआई डिस्पेंसरी, सीएचसी सुकेत, मोड़क, चेचट, मण्डाना, पीएचसी दीगोद, बड़ौद, गढ़ेपान, खेड़ारसूलपुर,गोदल्याहेड़ी, आंवा, बालूहेड़ा, सीएचसी इटावा में टीका लगाया जाएगा। इसके अलावा विनोबा भावे नगर कोटा में मेगा कैंप आयोजित किया गया है।