ऑनलाइन रोल ऑफ सीएमए इन कोविड पर वेबिनार कल

0
328

कोटा। सीएमए एस.एन.मित्तल (प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर) चेयरमैन-प्रोफेशनल डेवलपमेन्ट कमेटी कोटा चैप्टर ने बताया कि दी इंस्टीट्यूट ऑफ़ कॉस्ट एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (NIRC)- जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, कोटा, ब्यावर, अजमेर-भीलवाड़ा एवं बीकानेर-झुनझुनू चैप्टर के सयूक्त तत्वावधान में शनिवार को दोपहर 2.30 बजे से शाम 6 बजे तक वीडियो कांफ्रेंसिंग (वेबिनार) का आयोजन किया जावेगा।

वेबिनार में ऑनलाइन रोल ऑफ सीएमए इन कोविड एनवायरनमेंट एवं कैरियर इन कॉमर्स पर चर्चा होगी। वेबिनार के मुख्य अतिथि लोकसभा स्पीकर ओम बिरला होंगे।
कोई भी इस वेबिनार को इंस्टिट्यूट की वेबसाइट पर लिंक (icmai.in) या इस लिंक https://cmajaipur.webex.com/cmajaipur/onstage/g.php?MTID=e984f5f00364bde594bf47b5be887a5fd से सीधा ज्वाइन कर सकते हैं।

वेबिनार के मुख्य वक्ता सीएमए रवि कुमार साहनी (फॉर्मर-चेयरमैन नॉर्थन इंडिया रीजनल कौंसिल) एवं डॉ.सीएमए मीनू माहेश्वरी (एसोसिएट प्रोफेसर-यूनिवर्सिटी ऑफ कोटा) होंगी । इस वेबिनार में करीब 1000-2000 पार्टिसिपेंट्स के भाग लेने की उम्मीद है।