दिल्ली सर्राफा/ सोना हुआ महंगा, चांदी 637 रुपये सस्ती

0
337

नई दिल्ली। गुरुवार को सोने के दाम बढ़ गए जबकि चांदी सस्ती हो गई। राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को सोना 44 रुपये बढ़कर 44,347 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले कारोबार में यह 44,303 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, वैश्विक रूप से सोने की कीमतों में वृद्धि और रुपये के कमजोर होने से सोने के दाम बढ़ गए।

हालांकि, चांदी पिछले कारोबार में 64,747 रुपये प्रति किलोग्राम से 637 रुपये घटकर 64,110 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। भारत और दुनिया के कुछ अन्य हिस्सों में बढ़ते कोरोनावायरस मामलों पर बढ़ती चिंताओं के बीच गुरुवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 7 पैसे बढ़कर 72.62 पर पहुंच गया।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,733 डॉलर प्रति औंस और चांदी का भाव 24.97 दुलारे डॉलर प्रति औंस था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि गुरुवार को COMEX (न्यूयॉर्क स्थित कमोडिटीज एक्सचेंज) में सोने की कीमतों में तेजी के साथ 1,733 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस के पास कारोबार हुआ।

सोने एवं चांदी के वायदा दाम में गुरुवार को गिरावट रही। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सुबह 10:35 बजे अप्रैल, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का भाव 42 यानी 0.09 फीसद की गिरावट के साथ 44,818 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। इसी तरह जून कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का भाव 16 रुपये यानी 0.04 फीसद की कमी के साथ 45,260 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था।