जयपुर। अब सीए, सीएस और आईसीडब्ल्यूए क्वालिफिकेशंस पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री के बराबर होगी। यूजीसी ने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया और इंस्टीट्यूट ऑफ कम्पनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया की अपील पर यह फैसला लिया।
अब स्टूडेंट्स को प्रोफेशनल स्टडीज के बाद अलग से पीजी नहीं करनी होगी। भारतीय कम्पनी सचिव संस्थान, जयपुर चैप्टर की अध्यक्षा रिया शर्मा ने बताया कि ऐसे स्टूडेंट्स सीधे यूजीसी और नेट के लिए अप्लाय कर सकेंगे।