नई दिल्ली। हाजिर बाजार में सोमवार को सोने एवं चांदी के दाम में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। राष्ट्रीय राजधानी में सोने के भाव (Gold Price) में 61 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। इससे दिल्ली में सोने का मूल्य चढ़कर 44,364 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया।
इससे पिछले सत्र में 10 ग्राम सोने का भाव 44,303 रुपये पर रहा था। इसी तरह चांदी की कीमत में 162 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। इससे दिल्ली में चांदी की कीमत 66,338 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई। इससे पिछले सत्र में चांदी की कीमत 66,176 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, ”रुपये के मूल्य में मजबूती के बावजूद दिल्ली में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने की हाजिर कीमत में 61 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई।”
उल्लेखनीय है कि सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 33 पैसे मजबूत होकर 72.46 के स्तर पर पहुंच गया। दूसरे देशों के बाजारों में अमेरिकी करेंसी के कमजोर पड़ने से रुपये को मजबूती मिली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का दाम मामूली गिरावट के साथ 1,726 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहे थे। इसी तरह चांदी की कीमत 25.95 डॉलर प्रति औंस पर सपाट थी।
सोना वायदा :मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर शाम 05:24 बजे अप्रैल, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का दाम 145 रुपये यानी 0.32 फीसद की तेजी के साथ 44,895 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेंड कर रहा था। इसी तरह जून, 2021 अनुबंध वाले सोने का दाम 173 रुपये यानी 0.38 फीसद की वृद्धि के साथ 45,280 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था।
चांदी वायदा: MCX पर मई, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 527 रुपये यानी 0.79 फीसद की बढ़ोत्तरी के साथ 67,371 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी। इसी तरह जुलाई, 2021 अनुबंध वाली चांदी की कीमत 503 रुपये यानी 0.74 फीसद की तेजी के साथ 68,375 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी।