नई दिल्ली। इटली की वाहन निर्माता कंपनी डुकाटी ने BS6 Ducati Desert Sled और Scrambler NightShift को भारत में लॉन्च कर दिया है। जिनकी कीमत क्रमश 10.89 लाख और 9.8 लाख रुपये तय की गई है। जानकारी के लिए बता दें, Ducati Scrambler Nightshift कैफे रेसर स्टाइल के साथ एक टूरिंग मोटरसाइकिल है, जबकि डेजर्ट स्लेज Scrambler रेंज में प्रसिद्व ऑफ-रोड बाइक है।
यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि BS6 डेजर्ट स्लेज पुराने BS4 मॉडल की तुलना में काफी महंगी है। BS4 डेजर्ट स्लेज को 2019 में 9.93 लाख रुपये पर लॉन्च किया गया था। वहीं Nightshift बीएस4 स्क्रैम्बलर कैफे रेसर की कीमत 9.78 लाख रुपये थी। डुकाटी इंडिया के प्रबंध निदेशक बिपुल चंद्रा ने कहा कि “स्क्रैम्बलर डुकाटी के लाइनअप का सबसे प्रसिद्व मॉडल है। हम नई स्क्रैम्बलर Nightshift और डेजर्ट स्लेज को पेश करते हुए प्रसन्न हैं। डुकाटी स्क्रैंबलर Nightshift अन्य स्क्रैम्बलर बाइक के समान ही दिखती है।
डिजाइन में मिले ये बदलाव: डुकाटी स्क्रैंबलर Nightshift अन्य स्क्रैम्बलर बाइक के समान ही दिखती है। लेकिन इसके एक स्टील ट्रेलिस फ्रेम पर एविएटर ग्रे रंग स्कीम दी गई है। इसके साथ ही इसमें नई कैफे रेसर स्टाइल फ्लैट सीट, पिरेली MT60 टायर, स्पोक व्हील, साइड नंबर प्लेट और एलईडी लाइटिंग दी गई है। दूसरी ओर डुकाटी स्क्रैम्बलर डेजर्ट स्लेड में उच्चा फ्रंट मडगार्ड, फैले हुए रियर फेंडर, मैटल बैश प्लेट और पिरेली स्कॉर्पियन आरटीआर एसटी टायर मिलता है।बाइक के लुक को बढ़ाने के लिए गोल्डन रिम्स, काले फ्रेम, काले फॉक्स और ब्लैक-आउट मैकेनिकल बिट्स दिए गए हैं।
स्क्रैंबलर डेजर्ट स्लेज को टैंक और मडगार्ड पर लाल और सफेद डिटेलिंग के साथ एक स्पार्कलिंग ब्लू आईवरी कलर दिया गया है। दोनों नई डुकाटी स्क्रैंबलर बाइक में 893 सीसी, ट्विन-सिलेंडर इंजन का प्रयोग किया गया है, जो 72 बीएचपी की पावर और 66 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस पावरप्लांट को हाइड्रॉलिक रूप से स्लिपर क्लच के साथ छह-स्पीड गियरबॉक्स में जोड़ा गया है।