MCX पर सोना-चांदी का वायदा मंदा रहा, हाजिर में भाव तेज

0
326

नई दिल्ली। सोने के हाजिर भाव में फिर से तेजी लौट रही है, जबकि MCX पर सोना -चांदी का वायदा मंदा रहा। बुधवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 112 रुपये की तेजी दर्शाता हुआ 44,286 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। HDFC सिक्योरिटीज के मुताबिक, पिछले ट्रेड में सोना 44,174 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। सोने की तरह चांदी में भी 126 रुपये की तेजी आई और यह 66236 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। पिछले ट्रेड में चांदी का भाव 66110 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत: सोने की वैश्विक कीमतों का असर घरेलू बाजार की कीमतों पर भी पड़ता है। लेकिन बुधवार को वैश्विक कीमतों की चाल घरेलू बाजार में सोने की कीमतों से अलग रही। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बुधवार को सोना मामूली रूप से गिरकर 1711 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। वहीं चांदी 25.78 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर फ्लैट रही।

​सोना वायदा: कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों में कटौती की, जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को सोना 0.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 44,732 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल महीने में डिलीवरी वाले सोना वायदा (Future Gold) की कीमत 125 रुपये यानी 0.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 44,732 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 11,228 लॉट के लिए कारोबार किया गया।

चांदी वायदा: सोने की तरह वायदा बाजार में बुधवार को चांदी वायदा (Future Silver) कीमत भी 620 रुपये की गिरावट के साथ 66,860 रुपये प्रति किलो रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में चांदी के मई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 620 रुपये यानी 0.92 प्रतिशत की गिरावट के साथ 66,860 रुपये प्रति किलो रह गई, जिसमें 12,150 लॉट के लिए कारोबार हुआ।