गेमिंग स्मार्टफोन Asus ROG Phone 5 सीरीज़ भारत में लॉन्च, जानें कीमत

0
363

नई दिल्ली। हैंडसेट निर्माता कंपनी असूस ने भारत में अपनी नई असूस रोग फोन 5 सीरीज़ को ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज़ के अंतर्गत तीन नए Gaming Smartphones लॉन्च किए गए हैं, ROG Phone 5 के अलावा ROG Phone 5 Pro और ROG Phone 5 Ultimate (Limited)। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि तीनों ही मॉडल्स 144 हर्ट्ज सैमसंग एमोलेड डिस्प्ले से लैस हैं। तीनों ही स्मार्टफोन्स के बीच जो सबसे बड़ा अंतर आपको देखने को मिलेगा वह है रैम और स्टोरेज का। आइए आपको अब इन तीनों ही स्मार्टफोन्स के फीचर्स और कीमतों के बारे में जानकारी देते हैं।

Asus ROG Phone 5 Specifications
डिस्प्ले: फोन में 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच सैमसंग एमोलेड स्क्रीन दी गई है, इसका रिस्पांस रेट 1ms और टच सैंपलिंग रेट 300 हर्ट्ज है। प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास विकटस का इस्तेमाल किया गया है। फोन ऑलवेज-ऑन फीचर्स और एचडीआर10+ सपोर्ट करता है। बता दें कि फोन का आस्पेक्ट रेशियो 20.5:5 है। इस फोन के बैक पैनल पर AnimeMatrix टेक दिखेगा।

रैम, स्टोरेज व प्रोसेसर: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए असूस रोग फोन 5 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए ऐड्रेनो 660 जीपीयू, 12 जीबी तक LPDDR5 रैम और 256 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज (यूएफएस 3.1) है। इसके अलावा तापमान को कम करने के लिए 3डी वेपर चैंबर दिया गया है।

कैमरा: फोन के बैक पैनल पर 64 मेगापिक्सल Sony IMX 686 कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/1.8 और इसका पिक्सल साइज 1.6um है। साथ में 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा सेंसर और 5 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है। हैंडसेट 8K वीडियो शूट करने में सक्षम है, बता दें कि सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है।

बैटरी: इस असूस स्मार्टफोन में डुअल-सेल 6000 एमएएच की बैटरी दी गई है और ये Gaming Smartphone 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। रिटेल बॉक्स के साथ 30 वॉट का चार्जर मिलता है। लॉन्ग-लास्टिंग बैटरी परफॉर्मेंस के लिए फोन में स्लो चार्जिंग, शेड्यूल चार्जिंग समेत कई कमाल के फीचर्स मिलते हैं।

डाइमेंशन: फोन की लंबाई-चौड़ाई 172.8×77.2×10.29 मिलीमीटर और वजन 238 ग्राम है।

Asus ROG Phone 5 Pro Specifications
इस प्रो वेरिएंट के कई स्पेसिफिकेशन असूस रोग फोन 5 से मिलते-जुलते हैं लेकिन इस फोन में जो अंतर आपको देखने को मिलेगा वह यह है कि ये लेटेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज ऑफर करता है। इसके अलावा जो फीचर इस फोन को असूस रोग फोन 5 से अलग बनाता है वह यह है कि इस फोन के बैक पैनल पर AnimeMatrix टेक के अलावा एक छोटी ओलेड स्क्रीन दी गई है। स्क्रीन कस्टमाइजेबल है और नोटिफिकेशन दिखाती है।

Asus ROG Phone 5 Ultimate Specifications
यह सबसे पावरफुल स्मार्टफोन है जो सिग्नेचर व्हाइट कलर के साथ आता है और यह लिमिटेड एडिशन है। इस फोन के पिछले हिस्से में AnimeMatrix के अलावा ओलेड स्क्रीन के बजाय मोनोक्रोम डिस्प्ले मिलेगी। इसके अलावा यह दुनिया का पहला फोन है जो 18 जीबी LPDDR5 RAM और 512 जीबी स्टोरेज के साथ उतारा गया है।

अन्य फीचर्स: इस बार गेमिंग के लिए प्लेयर्स को फोन में X-Mode+, डायनामिक मोड, एडवांस्ड मोड और अल्ट्रा ड्यूरेबल जैसे मोड्स मिलेंगे।

Asus ROG Phone 5 Price in India: भारत में असूस रोग फोन 5 के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये तय की गई है तो वहीं इस फोन के टॉप वेरिएंट में 12 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज है और इस मॉडल की कीमत 57,999 रुपये है। फोन के दो कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, ब्लैक और रेड।

Asus ROG Phone 5 Pro Price in India: आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि असूस रोग फोन 5 प्रो का सिंगल वेरिएंट ही भारत में उतारा गया है और इस वेरिएंट में 16 जीबी रैम/512 जीबी स्टोरेज है और इसकी कीमत 69,999 रुपये तय की गई है।

Asus ROG Phone 5 Ultimate Price in India: इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में कंपनी ने 18 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज दी है और इस फोन के लिए ग्राहकों को 79,999 रुपये खर्च करने होंगे। उपलब्धता की बात करें तो फोन की बिक्री 15 अप्रैल 2021 दोपहर 12 बजे से Flipkart पर शुरू होगी।