BMW M340i भारत में हुई लॉन्च, 4.4 सेकंड में पकड़ती है 100 Kmph की रफ्तार

0
391

नई दिल्ली। BMW M340i भारत में लॉन्च हो गई है। कंपनी ने भारतीय बाजार में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 62.90 लाख रुपये रखी है। BMW अपनी इस कार के लिमिटेड यूनिट्स की ही भारत में बिक्री करेगी। बता दें कि कंपनी अपनी BMW M340i को भारत में बना रही है। इसकी प्रीबुकिंग पिछले सप्ताह से शुरू हो गई थी, जहां ग्राहकों से 1 लाख रुपये की टोकन राशि ली जा रही है। कंपनी की तरफ से यह भी कहा गया है कि BMW M340i को बुक करने वाले शुरुआती 40 ग्राहकों को भारत के लोकप्रिय रेस ट्रैक पर स्पेशल ड्राइवर ट्रेनिंग दी जाएगी।

BMW 340i के पावर परफॉर्मेंस की बात करे, तो इसमें 3.0-लीटर का 6-सिलिंडर वाला इंजन दिया गया है। इसका इंजन 387 bhp की मैक्सिमम पावर और 500 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस फ्लैगशिप कार में ग्राहकों को ऑल-व्हील ड्राइव सेटअप मिलेगा। इसका इंजन पैडल शिफ्टर के साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है।

रफ्तार की बात करें, तो यह कार महज 4.4 सेकंड्स में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड हासिल कर सकती है। इसमें 18-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, जिसे ग्राहक 19-इंच तक अपग्रेड कर सकते हैं।

BMW 340i में 12.3- इंच का इंस्ट्रूमेंट पैनल दिया गया है। इसमें 10.25-इंच का टचस्क्रीन दिया गया है। इसमें थ्री-जोन ऑटोमैटिक कंट्रोल, एंबीयंट लाइटिंग और एक्टेंडेड स्टोरेज जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 8.8-इंच का कंट्रोल डिस्प्ले के साथ टाइम ट्रैफिक इंफॉर्मेशन, रिमोट सर्विस और एप्पल कारप्ले जैसे कनेक्टेड पैकेज दिए गए हैं।

एक्टीरियर की बात करें, तो BMW M340i का लुक बहुत शार्प है। इसमें नई किडनी ग्रिल के साथ क्रोम बेजल्स, शार्प और स्लीक हेडलाइट्स दी गई है। इसमें मस्क्यूलर बंपर दिया है, जो इसे देखने में और भी एग्रेसिव बनाता है। इस प्रीमियम कार में M Sport एग्जॉस्ट के साथ डुअल आउटलेट्स दिए गए हैं।