प्रेस क्लब कोटा के चुनाव असंवैधानिक, नए सिरे से चुनाव की मांग

0
392
कलेक्टर को ज्ञापन देने जाते हुए वरिष्ठ पत्रकारों का प्रतिनिधिमंडल।

कोटा। प्रेस क्लब कोटा की साधारण सभा में मंगलवार को अवैधानिक रूप से गठित कार्यकारिणी को लेकर वरिष्ठ सदस्यों का रोष मुखर हो गया है। क्लब के दो भूतपूर्व अध्यक्षों सहित वरिष्ठ सदस्यों ने आज जिला कलेक्टर से मुलाकात कर उन्हें वस्तुस्थिति से अवगत कराया और नए सिरे से चुनाव करवाने की मांग का ज्ञापन दिया।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को क्लब की साधारण सभा का आयोजन किया गया था।

बैठक के दौरान अध्यक्ष गजेंद्र व्यास ने स्वयं ही कोरोना काल की आड़ लेते हुए अपनी कार्यकारिणी का कार्यकाल एक वर्ष और बढ़ाने पर समर्थन मांगा, जिसका भूतपूर्व अध्यक्ष प्रद्युमन शर्मा सहित सुनील माथुर, केएल जैन, ओमेंद्र सक्सेना, योगेश जोशी, अनिल भारद्वाज आदि ने पुरजोर विरोध किया। इसी बीच अध्यक्ष ने बहुमत का बहाना लेते हुए अपनी कार्यकारिणी के कार्यकाल का विस्तार अगले दो वर्षों के लिए करने की घोषणा कर दी।

इस विषय को लेकर असंतुष्ट सदस्यों ने कल ही उप रजिस्ट्रार (संस्थाएं) को प्रेस क्लब में हुई संवैधानिक अनियमितता से ईमेल और व्हाट्सएप के माध्यम से अवगत करवा दिया था। इसके बाद जिला कलेक्टर उज्ज्वल राठौड़ से मुलाकात कर उन्हें परिस्थितियों से अवगत कराया गया। ज्ञापन में में वरिष्ठ पत्रकारों ने आरोप लगाया कि प्रेस क्लब के भवन पर बलात कब्ज़ा करने की कोशिश की जा रही है। इसके लिए पिछले साढ़े चार सालों में 225 से अधिक सदस्यों को इस कार्यकारिणी ने बाहर का रास्ता भी दिखाया है। उन्होंने बताया कि प्रेस क्लब का भवन राज्य सरकार एवं सांसद कोष की राशि से सार्वजनिक उपयोग के लिए निर्मित कराया गया था।

भूतपूर्व अध्यक्ष प्रद्युमन शर्मा ने कार्यकारिणी के इस कृत्य को निर्लज्जता पूर्ण एवं अलोकतांत्रिक बताया है। जिला कलेक्टर से भेंट करने गए शिष्टमंडल में भूतपूर्व अध्यक्ष प्रद्युमन शर्मा एवम धीरज गुप्ता, भूतपूर्व सचिव सुनील माथुर एवं हरिमोहन शर्मा सहित केएल जैन, श्याम रोहिड़ा, ओमेंद्र सक्सेना, अनिल भारद्वाज, रजत खन्ना, सुबोध जैन, योगेश जोशी आदि शामिल थे। जिला कलेक्टर ने इस प्रकरण में नियमानुसार कार्यवाही का भरोसा दिलाया है।