लोक सभा स्पीकर बिरला दो दिवसीय प्रवास पर आज कोटा आएंगे

0
4

कोटा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला शनिवार को दो दिवसीय प्रवास पर कोटा आएंगे। बिरला विभिन्न धार्मिक, सामाजिक व सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे सुबह 10:30 बजे शक्तिनगर स्थित निवास पर जनसुनवाई करेंगे, दोपहर 12:30 बजे दशहरा मैदान में युवा एवं रोजगार महोत्सव और शाम 6:30 बजे विज्ञान नगर में चेटीचंड्र महोत्सव में भाग लेंगे।

रविवार को वे सुबह 8:00 बजे अनंतपुरा में श्रीमद् भागवत कथा कलश यात्रा, 10:30 बजे थेगड़ा रोड पर “सिंधु पैलेस” भूमि पूजन में शामिल होंगे। दोपहर 1:00 बजे दीन दयाल उपाध्याय नगर में सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन व 1:30 बजे दशहरा मैदान में हिंदू नववर्ष पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। सायं 4:30 बजे संत कंवरराम सिंधी धर्मशाला में चेटीचंड्र महोत्सव और रात्रि 9:00 बजे बजरंग नगर में हिंदू नववर्ष पर आयोजित जागरण में शामिल होंगे।