नई 2021 TVS अपाचे RTR 160 4वी मोटरसाइकल लाॅन्च

0
644

कोटा। दुनिया में दोपहिया और तिपहिया वाहनों की निर्माता, टीवीएस मोटर कंपनी ने आज 2021 टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी मोटरसाइकल को लाॅन्च किया । मोटरसाइकल रेसिंग की अवधारणा पर खरी उतरते हुए अपने वर्ग में ज़्यादा पावर और टोर्क देती है तथा उपभोक्ताओं की सभी ज़रूरतों को पूरा करती है। इस तरह यह 17.63 पीएस की पावर के साथ सर्वश्रेष्ठ परफोर्मेन्स को सुनिश्चित करती है-ये सभी फीचर इस मोटरसाइकल को अपने वर्ग में ‘सबसे पावरफुल’ बनाते हैं।

तीन रंगों में उपलब्ध: नई टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी मोटरसाइकल तीन रंगों रेसिंग रैड, नाईट ब्लैक और मैटेलिक ब्लू में उपलब्ध है।

इस अवसर पर मेघाश्याम डिगहोले, हैड-(मार्केटिंग), प्रीमियम मोटरसाइकल्स, टीवीएस मोटर कंपनी ने कहा, नई 2021 टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी मोटरसाइकल ज़्यादा टोर्क ज़्यादा पावर टू वेट रेशो के साथ अपने वर्ग में सर्वश्रेष्ठ परफोर्मेन्स देती है और अपनी आधुनिक तकनीकों के साथ उपभोक्ताओं को राइडिंग का बेहतर अनुभव प्रदान करती है। टीवीएस अपाचे हमेशा से उपभोक्ताओं को संतोषजनक सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।