सोने ने तोड़े तेजी के रिकॉर्ड, 92 हजार के पार पहुंचा भाव, चांदी की भी बढ़ी चमक

0
21

नई दिल्ली। Gold Price Today: गाेल्ड की चमक बढ़ती जा रही है। देश की राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को गोल्ड की कीमत 1100 रुपये के उछाल के साथ 92,150 रुपये प्रति 10 ग्राम की नई ऊंचाई पर पहुंच गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी।

पिछले कारोबारी सत्र में 99.9 प्रतिशत प्योरिटी वाला गोल्ड 91,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वित्त वर्ष 2024-25 में गोल्ड की कीमतों में पिछले साल एक अप्रैल को 68,420 रुपये प्रति 10 ग्राम की तुलना में 23,730 रुपये यानी 35 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

लगातार तीसरे सत्र में तेजी जारी रखते हुए 99.5 प्रतिशत प्योरिटी वाला गोल्ड 1100 रुपये उछलकर 91,700 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। पिछले बाजार बंद में यह 90,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

सिल्वर की कीमतों में 1,300 रुपये की तेजी आई और यह गुरुवार के बंद स्तर 1,01,700 रुपये प्रति किलोग्राम के मुकाबले 1,03,000 रुपये प्रति किलोग्राम के रिकॉर्ड उच्च स्तर के करीब पहुंच गई। चांदी की कीमत 19 मार्च को 1,03,500 रुपये प्रति किलोग्राम के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गईं थी।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट
एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा- सोने की कीमतों में तेजी जारी है और शुक्रवार को इसने नया रिकॉर्ड बनाया। वैश्विक ट्रेड वॉर के बढ़ने और आर्थिक विकास पर इसके प्रभाव की आशंका से सोने में तेजी आई है। एलकेपी सिक्योरिटीज में रिसर्च विश्लेषण विभाग के उपाध्यक्ष (जिंस और मुद्रा) जतिन त्रिवेदी ने कहा कि दो अप्रैल से जवाबी शुल्क लागू होने के साथ व्यापार अनिश्चितता और बढ़ने की आशंका है।

वैश्विक मोर्चे पर, हाजिर सोना 3,086.08 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया। इसके अलावा, कॉमेक्स सोना वायदा 3,124.40 डॉलर प्रति औंस के एक और उच्च स्तर पर पहुंच गया। कोटक सिक्योरिटीज के अनुसार, कॉमेक्स सोना वायदा व्यापार युद्ध की बढ़ती चिंताओं के कारण रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। राष्ट्रपति ट्रंप के वाहन आयात शुल्क और यूरोपीय संघ और कनाडा के खिलाफ शुल्क को लेकर चेतावनी ने सुरक्षित-निवेश की मांग को तेज कर दिया।