रामगंजमंडी में बेस्ट रंगदार धनिया ऊपर में 16000 रुपये बिका

0
521

रामगंजमंडी। स्थानीय कृषि उपज मंडी में धनिया आवक करीब 27000 बोरी की रही। धनिया के भाव स्थिर रहे। कारोबारियों के अनुसार बाजार शुरुआत मे 50 से 100 रुपये की मंदी पर खुले थे जो थोड़े समय बाद ही समान पोजिशन पर बने दिखने लगे। अच्छे रंगदार मालों में लेवाली जोरदार बनी रही। ज्यादातर लेवाल भी उन्हीं मालों में बने रहे।

मंगलवार को देर शाम नीलामी 5:30 तक चली, जिसमें स्पेशल रंगदार माल ऊँचे में 16000 से 17000 रुपये प्रति क्विंटल तक बिक गया। ऑल-ऑवर बाजार आज बढ़िया रंगदार मालों में हल्की तेजी के साथ मजबूती पर तथा बाकी अन्य सभी मालो में क्वालिटी अनुसार भाव स्थिर रहे। भाव इस प्रकार रहे-

धनिया बादामी 5800 से 6050 रुपये, ईगल 6150 से 6500 रुपये, स्कूटर 6700 से 7000 रुपये, रंगदार 7500 से 10000 रुपये, बेस्ट ग्रीन 11000 से 16000 रुपये, पुराना 5600 से 6100 रुपये प्रति क्विंटल रहे।