कोटा। देशभक्ति के तरानों के बीच मंगलवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विनोदकलां गांव में शहीद हेमराज मीणा की 30 लाख रुपए की लागत से बनकर तैयार हुई प्रतिमा का ड्रोन से पर्दा हटाने के साथ अनावरण किया। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने जैसे ही प्रतिमा का अनावरण किया, वीरांगना अपने शहीद पति की प्रतिमा से लिपट गई तथा फूट-फूटकर रोने लगी।
विनोदकलां गांव में शहीद की प्रतिमा अनावरण के मौके पर प्रतिमा का पर्दा हटाने के लिए ड्रोन की व्यवस्था की गई थी। ड्रोन ने प्रतिमा से पर्दा हटाया तो वहां हजारों की संख्या में मौजूद लोगों ने इस वीर सपूत की शहादत के करिश्मों को भले ही नहीं देखा हो, लेकिन उसके यहां दर्शन करके उन्हें नमन किया। शहीद की पत्नी मधुबाला मीणा अपनी आंखों से आंसू नहीं रोक सकी तथा वह अनावरण कार्यक्रम के दौरान ही शहीद की प्रतिमा से लिपट कर रोने लगी। बाद में उन्हें अन्य महिलाओं ने हटाकर उनके पीछे पूरा देश खड़ा है, का आश्वासन देकर धीरज बंधाया।
लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि आतंकवाद किसी एक देश तक सीमित नहीं है, ये पूरी दुनिया के लिए नासूर बन गया है। इससे लड़ने के लिए सामूहिक रूप से प्रयत्न करने होंगे। अब आतंकवादियों से लड़ने के लिए देश की सेना अलर्ट है। अध्यक्षता पूर्व विधायक हीरालाल नागर ने की।
अनावरण से पूर्व पूरे स्मारक को पुलिस ने अपनी सुरक्षा में ले लिया था। स्मारक के अंदर बनाया पांडाल भरने के बाद अंदर एंट्री रोक दी गई। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, पूर्व विधायक हीरालाल नागर ने वीरागंनाओं, पूर्व सैनिकों और शहीद हेमराज मीणा की प्रतिमा को चिरस्थायी बनाने वाले कलाकार कोसा भंसाली, नरेश कुमार का माल्यार्पण व शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया।
इस दौरान पीपल्दा विधायक रामनारायण मीणा, डीआईजीपी सीआरपीएफ जीसी द्वितीय पुखराज जयपाल, शहीद के पिता हरदयाल मीणा, नरेश कुमार कुमावत, सरपंच नीतू गोचर शामिल थे। इस मौके पर पूर्व भाजपा देहात जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह, भाजपा देहात जिला उपाध्यक्ष दिलीप गर्ग, पूर्व वाइस चेयरमैन जगदीश प्रसाद शर्मा, पार्षद रामावतार खटीक, कृष्ण कुमार गर्ग, प्रवीण गर्ग, मनोज शर्मा, पूर्व सरपंच सूर्यप्रकाश मौजूद रहे।
तिरंगा रैली निकालकर पहुंचे भाजपा और कांग्रेस नेता
मंगलवार को अमर शहीद हेमराज मीणा की मूर्ति के अनावरण के कार्यक्रम पर सांगोद विधानसभा क्षेत्र के हजारों कांग्रेसी कार्यकर्ता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सांगोद के अध्यक्ष कुशलपाल सिंह पानाहेड़ा एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सिमलिया की अध्यक्ष जया मीणा के नेतृत्व में शहीद स्मारक स्थल विनोदकलां पहुंचे। सभी कार्यकर्ता बाइकाें पर तिरंगा झंडा लगाकर जोश और उत्साह से अमर शहीद हेमराज मीणा के नारे लगाते हुए शहीद स्मारक स्थल आए। पीपल्दा विधायक रामनारायणा मीणा ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। उन्हाेंने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और श्रद्धांजलि अर्पित की।
मासूम को दुलार
मंच पर आते ही शहीद हेमराज मीणा के पुत्र ऋषभ को लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने गोद में ले लिया। उन्हें ऋषभ को दुलारते देख पाण्डाल में बैठे लोगों ने कहा कि मामा अपने भांजे को दुलार रहा है। बिरला ने ऋषभ से पूछा कि वह बड़ा होकर क्या बनेगा तो ऋषभ ने जवाब दिया कि वह भी बड़ा होकर पापा की तरह सैनिक बनेगा। बिरला ने इसका उल्लेख अपने संबोधन में किया तो पूरा पाण्डाल तालियां से गूंज उठा।
बिरला ने नहीं पहनी माला
कार्यक्रम की शुरुआत में जब अतिथियों का स्वागत प्रारंभ किया गया तो लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने माला पहनने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि आज का दिन शहीद के परिजनों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का है। वे शहीद हेमराज मीणा के पिता हरदयाल मीणा के पास गए और माला पहनाकर उनका आशीर्वाद लिया। उन्होंने वीरांगना मधुबाला का भी सम्मान किया।