कोटा। यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कहा शम्भूपुरा ग्रोथ सेंटर एकीकृत योजना आने वाले समय में ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों के साथ-कोटा के आम नागरिकों के लिए लाभकारी सिद्ध होगी। यह बात उन्हाेंने UIT द्वारा विकसित की जा रही ट्रांसपोर्ट नगर योजना की पुस्तिका के विमोचन के अवसर पर कही।
उन्होंने कहा कोटा शहर का विस्तार होने से वर्तमान ट्रांसपोर्ट नगर छोटा पड़ता जा रहा था। इससे ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों को परेशानी के साथ वाहनों के आवागमन से शहर में प्रदूषण बढ़ने की संभावना रहती है। नवीन ट्रांपोर्टनगर को भविष्य की आवश्यकताओं को देखते हुए तैयार किया जाएगा। जिससे आने वाले समय में परेशानी नहीं रहे। नए स्थान पर ट्रांसपोर्टनगर बनने से कोटा शहर में बड़े व्यवसायिक वाहनों का आवागमन नहीं होगा। कोटा दुर्घटना एवं प्रदूषण मुक्त शहर बनेगा।
ट्रांसपोर्टरों को मिलेगी सुविधाएं: मंत्री ने कहा कि नए ट्रांसपोर्ट नगर कोटा के रिंग रोड के निकट बनेगा। जिससे वाहनों के आवागमन में बाधा नहीं होगी। योजना के पास ट्रक टर्मिनल, गोदाम, होलसेल मार्केट, स्टोन मंड़ी, चिकित्सा सुविधाएं, आवासीय योजना पार्क आदि का प्रावधान लिया गया है।
यह स्थान प्रस्तावित एयरपोर्ट के के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग 27 व 52 के निकट होने से ट्रांसपोर्टरर्स को किसी प्रकार की परेशानी भविष्य में नहीं आएगी। इस बार कोरोना से ट्रांसपोर्ट व्यवसाय के प्रभावित होने के कारण इस योजना में आवेदकों को राहत देते हुए किश्ताें में राशि जमा कराने का प्रावधान किया गया है।
ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों द्वारा स्वायत्त शासन मंत्री का योजना की शुरूआत करने पर स्वागत किया गया। इस दौरान महापौर कोटा दक्षिण राजीव अग्रवाल, जिला कलेक्टर एवं न्यास अध्यक्ष उज्ज्वल राठौड़, सचिव राजेश जोशी, विशेषाधिकारी आरडी मीणा, उपमहापौर पवन मीणा आदि मौजूद रहे।
6800 रुपए प्रतिवर्ग मीटर की दर पर होगा आवंटन
ट्रांसपोर्ट नगर योजना में चार प्रकार के भूखंड हैं। जिसमें 545 वर्ग मीटर के 75 भूखण्ड, 162 वर्ग मीटर के 200 भूखण्ड, 72 वर्ग मीटर के 182 भूखण्ड, 41.4 वर्ग मीटर के 158 भूखण्ड होंगे। भूखंडों का आवंटन केवल ट्रांसपोर्ट व्यवसाय करने वालों को 6800 रुपए प्रतिवर्ग मीटर की निश्चित दर पर दिया जायेगा। आवेदन 15 मार्च 2021 तक किया जा सकेगा। योजना में सड़कों की चौडाई 80, 60 एवं 40 फीट होगी।