पुलवामा शहीद हेमराज मीणा का स्मारक तैयार, लोकसभाध्यक्ष करेंगे अनावरण

0
307

कोटा। करीब एक वर्ष पूर्व पुलवामा आतंकवादी हमले में शहीद हुए सांगोद उपखंड के वीर सपूत शहीद हेमराज मीणा के नाम से उनके पैतृक गांव विनोदकलां में 30 लाख रुपए की लागत से बना स्मारक पूरी तरह से तैयार हो गया है। स्मारक के बीच में बनाए गए स्ट्रक्चर पर लोकसभाध्यक्ष ओम बिरला शहीद हेमराज मीणा की प्रतिमा का मार्च के प्रथम सप्ताह में अनावरण कर इसे हाड़ौती की जनता के लिए खोलेंगे।

पूर्व विधायक हीरालाल नागर ने विनोदकलां गांव पहुंचकर यहां स्मारक की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा ग्रामीणों की बैठक ली। नागर ने बताया कि प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में राज्य रक्षामंत्री एवं पूर्व सेनाध्यक्ष वीके सिंह के आने की भी संभावना है। स्मारक के लिए सांसद ओम बिरला ने 10 लाख व राज्यसभा सदस्य विजय कुमार गोयल ने 20 लाख रुपए मंजूर किए थे।