कोटा में अगले साल से चलेगी ट्रिपलआईटी की क्लास, भवन निर्माण शुरू

0
571

कोटा। शहर में ट्रिपलआईटी के संचालन अब जल्द पूरा हाेने की उम्मीद है। काेटा की ट्रिपलआईटी 8 साल से जयपुर एमएनआईटी में संचालित हाे रही है। पिछले वर्ष सितंबर में मुख्यमंत्री अशाेक गहलाेत ने काेटा ट्रिपलआईटी के लिए 7.46 कराेड़ रुपए की स्वीकृति दी थी। अब यहां कार्य में तेजी आने की उम्मीद है। बुधवार काे कंस्ट्रक्शन कंपनी की ओर से यहां फेज- बी का भूमि पूजन किया गया।

ट्रिपलआईटी, काेटा के डायरेक्टर प्राे. यूके यारागट्टी ने बताया कि काेटा में ट्रिपलआईटी काे लेकर ऑफिशियल प्राेग्राम नहीं था। यहां कंस्ट्रक्शन कंपनी की ओर से भूमि पूजन था। यहां पर 18 महीने में निर्माण कार्य शुरू कर ट्रिपलआईटी की क्लास शुरू करवा देंगे।

उनका कहना है कि यहां कुल 900 स्टूडेंट्स के लिए अलग-अलग दाे हाॅस्टल हाेंगे। छात्र और छात्राओं के दाे हाॅस्टल के अलावा 24 स्टाफ क्वार्टर और डायरेक्टर का निवास भी बनेगा। पहले फेज में क्लासरूम व एकेडमिक ब्लॉक का निर्माण होगा।

विधायक संदीप शर्मा के सवाल पर सरकार ने दिया था ये जवाब

  • ट्रिपलआईटी कोटा के भवन निर्माण के लिए निदेशक की ओर से प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति 28 जून, 2019 को जारी की गई है।
  • राज्य सरकार की ओर से ट्रिपलआईटी के लिए नि:शुल्क भूमि उपलब्ध करवाई गई है व राज्यांश के रूप में 2019-20 में 6.11 करोड़ रुपए दिए जा चुके हैं। वर्ष 2020-21 में 7.46 करोड़ दिए गए।
  • भारत सरकार के सुझाव पर ट्रिपलआईटी की कक्षाएं 2013 से एमएनआईटी जयपुर में संचालित हो रही हैं।
  • राज्य सरकार की ओर से ट्रिपलआईटी के कोटा में संचालन की संभावनाएं तलाशी गई थी। उपयुक्त स्थान व लॉजिस्टिक सपोर्ट की उपलब्धता न होने से इसमें बाधा आ रही थी।
  • सीपीडब्लयूडी द्वारा फेज 1 ए का निमार्ण कार्य 1 अक्टूबर 2020 व फेज 1 ब के निर्माण कार्य के निर्माण की अवधि 18 महीने निर्धारित की गई है।