Yamaha FZ सीरीज नए फीचर्स के साथ हुई लॉन्च, जानिए नई कीमत

0
620

नई दिल्ली। देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Yamaha ने घरेलू बाजार में अपनी मशहूर स्पोर्ट बाइक सीरीज FZ को नए अपडेटेड फीचर्स के साथ लॉन्च किया है। नई FZ सीरीज को ज्यादा हल्का और साथ ही बॉडी स्टाइल को ज्यादा आकर्षक बनाया गया है। वहीं FZS FI मॉडल में कंपनी ने ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर भी शामिल किया है। नई FZ FI की कीमत 1,03,700 रुपये और FZS FI की कीमत 1,07,200 रुपये एक्स-शोरूम दिल्ली तय की गई है। पिछले मॉडल के मुकाबले इस बाइक की कीमत में 2,500 रुपये का इजाफा देखने को मिला है।

कंपनी ने इस बाइक के इंजन में कोई भी बदलाव नहीं किया है, इसमें पहले की तरह 149 सीसी, फ्यूल इंजेक्टड, बीएस-6 इंजन का प्रयोग किया गया है। FZS FI मॉडल को कंपनी ने नए मैट रेड कलर के साथ साइड स्टैंड इंजन कटऑफ स्विच FZS FI मॉडल में ब्लूटूथ से चलने वाला ‘यामाहा मोटरसाइकिल कनेक्ट एक्स’ जैसा फीचर दिया गया है।

नई FZ सीरीज में FZ FI मॉडल्स 2 आकर्षक रंगों रेसिंग ब्लू और मैटेलिक ब्लैक में उपलब्ध होंगे। वहीं FZS FI मॉडल कुल पांच रंगों मैट रेड (नया), डार्क मैट ब्लू, मैट ब्लैक, डार्क नाइट और विंटेज एडिशन में उपलब्ध होगी। इसके वजन को 137 से घटाकर 135 किलोग्राम किया गया है। इससे राइडर के लिए मोटरसाइकिल को संभालना और आसान होगा।

नई FZ सीरीज के सभी मॉडल्स में सिंगल चैनल एबीएस, एलईडी हेडलाइट, 140 एमएम वाइड रियर रेडियल टायर, दो लेवल वाली सिंगल पीस सिटिंग दिया गया है। इसमें साइड स्टैंड इंजन कटऑफ स्विच जैसा नया फीचर दिया गया है। इसके साथ ही एक्जॉस्ट सिस्टम में इस तरह से बदलाव किया गया है जिससे बेहतर आवाज आए। FZS FI मॉडल्स में यामाहा मोटरसाइकिल कनेक्ट एक्स ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी भी दी गई है, जिससे इसमें आंसर बैक, ई-लॉक, लोकेट माय बाइक, हजार्ड आदि जैसे कई फीचर्स मिलते हैं।

इस बाइक के लॉन्च के मौके पर यामाहा मोटर इंडिया ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन मोतोफुमी शितारा ने कहा, ‘FZ यामाहा का आइकॉनिक ब्रांड है और भारत में हम हर साल नई खूबियों एवं खासियतों के साथ इसे और भी बेहतर बना रहे हैं। हम भारत में ग्राहकों को कुछ अनूठा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं और आज हम अपनी लोकप्रिय FZ सीरीज को साइड स्टैंड कटऑफ इंजन स्विच और इनबिल्ट ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स के साथ अपडेट कर पेश कर रहे हैं।