29 दिन बाद पेट्रोल 26 पैसे और डीजल 25 पैसे प्रति लीटर महंगा

0
411

नई दिल्ली। सरकारी तेल कंपनियों ने आज 29 दिन बाद फिर पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी की है। राजधानी दिल्ली में बुधवार को पेट्रोल प्रति लीटर 26 पैसे और डीजल प्रति लीटर 25 पैसे महंगा हो गया है। इस बढ़ोतरी के साथ पेट्रोल 83.97 और डीजल 74.12 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया। आज डीजल की कीमत में 25 से 27 पैसे की बढ़ोतरी हुई है तो पेट्रोल की कीमत भी 24 पैसे से 26 पैसे तक बढ़ी है। इससे पहले पेट्रोल-डीजल के दाम में आखिरी बार 7 दिसंबर को बढ़ोतरी हुई थी।

19 दिनों में डीजल 3.41 रुपए महंगा हुआ था
20 नवंबर से 7 नवंबर तक यानी 18 दिनों में 15 बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े हैं। इस दौरान पेट्रोल 2 रुपए 55 पैसे और डीजल 3 रुपए 49 पैसे प्रति लीटर तक महंगा हुआ था। वहीं दिसंबर में पेट्रोल और डीजल के दाम में 6 बार बढ़ोतरी हुई थी।

दिसंबर में 6 बार बढ़े दाम
दिसंबर में पेट्रोल और डीजल के दाम में 6 बार बढ़ोतरी हुई थी। इसके चलते दिसंबर में ही पेट्रोल 1 रुपए 37 पैसे और डीजल 1 रुपए 45 पैसे महंगा हुआ थी।

प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

शहर का नामपेट्रोल (रुपए/लीटर)डीजल (रुपए/लीटर)
दिल्ली83.9774.12
मुंबई90.6080.78
चेन्नई86.7579.46
इंदौर91.7881.98
भोपाल91.7581.93
नोएडा83.8874.55
जयपुर91.3483.32