कोटा। प्लाज्मा को लेकर मरीज व उनके परिजन को संघर्ष करना पड़ रहा है, लेकिन टीम जीवनदाता ऐसे ही कई परेशान व असहाय के लिए मददगार साबित हो रही है। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती मां व बहन के लिए टीम जीवनदाता ने प्लाज्मा उपलब्ध कराया है। टीम जीवनदाता के संयोजक व लायंस क्लब के जोन चेयरमैन भुवनेश गुप्ता ने बताया कि दो दिन से परेशान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती मां व उसकी विधवा बहन कोरोना पॉजिटिव होने के लिए बेहद परेशान हो रहे थे, एक मात्र सहारा बहन का भाई भी शरीर से अत्याधिक विकलांग है, ऐसे में वह कहीं आ जा नहीं सकता।
विकलांग भाई का फोन भुवनेश गुप्ता के पास आया और उसने सेंपल देने व प्लाज्मा ब्लड बैंक से प्राप्त करने में असमर्थता दर्शायी। इस पर गुप्ता अपने साथी अजय शर्मा के साथ स्वयं उसकी कोरोना पॉजिटिव मां का सेंपल लेने एनएमसीएच अस्पताल पहुंचे और उसके बाद डोनर की तलाश कर प्लाज्मा उपलब्ध कराया और उसके बाद स्वयं प्लाज्मा देने भी अस्पताल पहुंचे। इस कार्य के लिए परिजनों की आंखों में आंसू थे।
गुप्ता ने बताया कि 80 वर्षीय वृद्ध को प्लाज्मा की आवश्यकता होने पर रचित खंडेलवाल (28) एबी पॉजिटिव ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए तत्काल तैयार हुए और एमबीएस ब्लड बैंक पहुंचकर प्लाज्मा डोनेट किया। रचित ने कहा कि बेहद परेशान की मदद करने के लिए वह हमेशा तत्पर रहते हैं, ऐसे में जैसे ही संदेश प्राप्त हुआ वह तैयार हो गए।
वहीं दूसरे डोनर के रूप में दादाबाडी निवासी मोशन के वाइस प्रसिडेंट शिव प्रकाश विजय (46) बी पोसिटिव ने प्लाज्मा डोनेशन किया। विजय कहना है कि मानव मन में हमेशा सेवा भाव से मदद करने की जिज्ञासा होती है। ऐसे में जब मौका मिले तो ईश्वर के आदेश को समझना चाहिए और निर्धन की हर संभव मदद के लिए आगे आना चाहिए और दूसरों को भी सेवा के लिए प्रेरित करना चाहिए। इस अवसर पर एडवोकेट महेन्द्रा वर्मा, नए अस्पताल के सीनियर टेक्नीशियन बाल मुकुंद गौड, नितिन मेहता का विशेष सहयोग रहा।
400 का आंकड़ा हुआ पार, प्लाज्मा की बढ़ रही मांग
भुवनेश गुप्ता ने बताया कि गुरूवार शाम तक 404 लोगों ने प्लाज्मा डोनेशन किया। सभी के सहयोग से कोटा शहर ने इस आंकडे को छूआ है। उन्होंने कहा कि प्लाज्मा की निरंतर मांग बढ़ रही है, जिसकी पूर्ती टीम जीवनदाता द्वारा की जा रही है। लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। गुप्ता ने बताया कि मरीजों को प्लाज्मा की कमी नहीं आने दी जाएगी, इसके लिए टीम के पास डोनर की कमी नहीं है।