सैमसंग गैलेक्सी M12 सर्टिफिकेशन साइट पर हुआ स्पॉट, जानें कीमत एवं फीचर्स

0
604

नई दिल्ली। Samsung का अपकमिंग स्मार्टफोन Samsung Galaxy M12 इन दिनों अपनी लॉन्चिंग को लेकर चर्चा में बना हुआ है। इस हैंडसेट की कई रिपोर्ट लीक हो चुकी हैं। अब इस फोन को BIS (Bureau of Indian Standards) सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। इस सर्टिफिकेशन से साफ हो गया है कि सैमसंग गैलेक्सी एम12 को जल्द भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। यह जानकारी 91 मोबाइल की रिपोर्ट से मिली है।

91 मोबाइल की रिपोर्ट के मुताबिक, Samsung Galaxy M12 स्मार्टफोन SM-M127G/DS और SM-F127G मॉडल नंबर के साथ BIS (Bureau of Indian Standards) सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्ट है। लेकिन लिस्टिंग से इस फोन के फीचर की जानकारी नहीं मिली है। इससे पहले गैलेक्सी एम12 को ब्लूटूथ सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया गया था।

स्पेसिफिकेशन
सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Samsung Galaxy M12 स्मार्टफोन 6.7 इंच के डिस्प्ले के साथ आएगा। इस फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और Exynos 9611 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया जाएगा। इसके साथ ही यूजर्स को इस हैंडसेट में यूएसबी पोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक और 7,000mAh की बैटरी मिलेगी, जो दो दिन से ज्यादा का बैटरी बैकअप देगी। इसके अलावा ज्यादा कुछ जानकारी नहीं मिली है।

कीमत
लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी एम12 की कीमत 20,000 से 25,000 रुपये के बीच होगी और इसे दिसंबर के अंत या फिर नए साल की शुरुआत में पेश किया जाएगा। हालांकि, कंपनी की ओर से अभी तक इस फोन की लॉन्चिंग, कीमत और फीचर को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।