Vivo Y1s की कीमत लॉन्च से पहले लीक, Jio यूजर्स को मिलेंगे खास बेनिफिट्स

0
619

नई दिल्ली। टेक ब्रैंड वीवो की ओर से इस अगस्त में कंबोडिया में Vivo Y1s लॉन्च किया गया था और अब इस फोन को कंपनी भारत में लाने जा रही है। लेटेस्ट लीक्स में सामने आया है कि इस फोन को कंपनी दिसंबर में इंडियन मार्केट में उतारा जा सकता है। टिप्सटर मुकुल शर्मा की ओर से इस फोन से जुड़े डीटेल्स शेयर किए गए हैं। इस डिवाइस की भारत में कीमत ऑफिशल लॉन्च से पहले सामने आ गई है।

टिप्सटर मुकुल शर्मा की मानें तो Vivo Y1s को कंपनी बजट सेगमेंट में ला रही है और इसकी कीमत भारत में 8,000 रुपये के आसपास हो सकती है। फोन की सेल साल के आखिर तक शुरू हो जाएगी और कंपनी जियो के साथ खास पार्टनरशिप में यह डिवाइस ला सकती है। बायर्स के पास अपना हैंडसेट जियो के साथ लॉक-इन करने का ऑप्शन होगा, जिसके बदले उन्हें स्पेशल बेनिफिट्स मिलेंगे। टिप्सटर ने अपने ट्वीट में इसके बेनिफिट्स भी शेयर किए हैं।

Vivo Y1s के स्पेसिफिकेशंस
वीवो के इस फोन में 6.22 इंच का हालो फुल व्यू डिस्प्ले मिलेगा, जो HD+ रेजॉलूशन (720×1520 पिक्सल्स) ऑफर करता है। इस फोन का डिस्प्ले NEG T2X-1 स्क्रीन प्रटेक्शन के साथ आता है। डिवाइस का वजन 161 ग्राम और मोटाई 8.28mm है। वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच वाले डिस्प्ले में सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में ऐंड्रॉयड 10 बेस्ड FunTouch OS 10.5 यूजर्स को आउट-ऑफ-द-बॉक्स मिलेगा।

Vivo Y1s के रियर पैनल पर सिंगल 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। डिवाइस में 2.3GHz मीडियाटेक का हीलियो P35 प्रोसेसर दिया गया है। लंबे बैकअप के लिए फोन में 4030mAh की बैटरी मिलती है, जिसे रिवर्स चार्जिंग सपॉर्ट भी दिया गया है। फोन में 2 जीबी LPDDR4x रैम और 32 जीबी का इंटरनल स्टोरेज मिल सकता है। फोन ऑलिव ब्लैक और ऑरोरा ब्लू कलर ऑप्शंस में लॉन्च हो सकता है।