नई दिल्ली। सैमसंग ने दो धांसू स्मार्टफोन Samsung Galaxy A02S और Samsung Galaxy A12 लॉन्च कर दिए हैं। बजट सेगमेंट के इन दोनों मोबाइल्स का लंबे समय से इंतजार था। सैमसंग गैलेक्सी ए12 को 179 यूरो यानी 15,800 रुपये में लॉन्च किया गया है। वहीं सैमसंग गैलेक्सी ए02एस को 150 यूरो यानी 13,300 रुपये में लॉन्च किया गया है। ये दोनों फोन बड़ी स्क्रीन, पावरफुल बैटरी के साथ ही बेहतरीन फीचर्स से लैस हैं, जिससे ओप्पो, वीवो, रियलमी, शाओमी समेत अन्य कंपनियों के बजट स्मार्टफोन के सामने ये दोनों फोन बड़ी चुनौती बनकर उभरे हैं। आइए, जानते हैं सैमसंग के इन दोनों फोन की खास बातें।
Samsung Galaxy A02s स्पेसिफिकेशन: सैमसंग Galaxy A02s में 6.5 इंच का HD+ Infinity-V डिस्प्ले लगा है, जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 720×1520 पिक्सल है। रेड, ब्लैक और वाइट कलर में इसे कंपनी ने 3GB RAM और 32GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है। ऐंड्रॉयड 10 पर बेस्ड इस फोन में कंपनी ने Qualcomm SM4250 Snapdragon 450 प्रोसेसर लगाया है। इस फोन में 5000 mAh की बैटरी लगी है जो 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है। गैलेक्सी ए02एस के कैमरे की बात करें तो इसमें 5 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे के साथ ही ट्रिपल रियर कैमरा भी है, जिसमें प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का और फिर 2-2 मेगापिक्सल के डेप्थ सेंसर और मैक्रो लेंस हैं। इस फोन में और कई खूबियां हैं।
Samsung Galaxy A12 स्पेसिफिकेशन: सैमसंग ने बजट स्मार्टफोन सेगमेंट के थोड़े हायर रेंज में जबरदस्त फीचर्स से लैस Samsung Galaxy A12 लॉन्च किया है, जिसका डिस्प्ले 6.5 इंच का है और इसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 720×1560 पिक्सल है। ब्लैक, ब्लू, वाइट और रेड कलर में इस फोन को कंपनी ने 3GB RAM 32GB स्टोरेज, 4GB RAM 64GB स्टोरेज और 6GB RAM 128GB स्टोरेज जैसे 3 वेरियंट में लॉन्च किया है। ऐंड्रॉयड 10 पर बेस्ड इस फोन में ऑक्टा कोर प्रोसेसर लगा है। सैमसंग गैलेक्सी ए12 में 5000 mAh की बैटरी लगी है, जो 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है।
इस फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें 8 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे के साथ ही रियर में 4 कैमरे का सेटअप दिया गया है, जिसमें प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है और फिर 5 एमपी का अल्ट्रावाइड लेंस, 2 एमपी का डेप्थ सेंसर और 2 एमपी का मैक्रो लेंस है। जल्द ही भारत में ये दोनों फोन लॉन्च किए जाएंगे। हालांकि, कंपनी ने इस बारे में किसी तरह की फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है।
|