नई दिल्ली। वीवो भारत में 2 दिसंबर को Vivo V20 Pro 5G लॉन्च कर सकती है। अब तक ये जानकारी आ रही थी कि इस धांसू और किफायती मोबाइल को भारत में दिसंबर महीने में लॉन्च किया जा सकता है। अब जाकर जानकारी सामने आ रही है कि इसे 2 दिसंबर को लॉन्च किया जा सकता है। वीवो इंडिया ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर वीवो वी20 प्रो 5जी की झलक दिखला दी है, जिससे लगने लगा है कि इसे कुछ दिनों में भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है।
फिलहाल V20 सीरीज के Vivo V20 SE और Vivo V20 जैसे स्मार्टफोन्स की भारत में बंपर बिक्री हो रही है और माना जा रहा है कि Vivo V20 Pro 5G को भी किफायती कीमत पर लॉन्च किया जाएगा, जिसके वनप्लस, एआई, ओप्पो और रियलमी समेत अन्य कंपनियों के बजट 5जी फोन को कड़ी टक्कर दी जा सके।
कीमत और ऑफर्स
XDA Developers के तुषार मेहता ने बीते मंगलवार को वीवो इंडिया के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए दावा किया कि वीवो वी20 प्रो 5जी को भारत में 2 दिसंबर को लॉन्च किया जा सकता है। आपको बता दूं कि लॉन्च से पहले ही इस फोन की कीमत का भी खुलासा हो गया है। माना जा रहा है कि Vivo V20 Pro 5G को भारत में 29,999 रुपये शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन की प्री-ऑर्डर बुकिंग पर ग्राहकों को 10000 रुपये तक के कैशबैक और फायदे हो सकते हैं। आईसीआईसीआई और आईडीएफसी के साथ ही ZestMoney Finance और बैंक ऑफ बड़ोदा कार्ड पर ऑफर्स की घोषणा की गई है।
Vivo V20 Pro 5G की खूबियां
भारत में लॉन्च होने वाले वीवो के इस 5जी फोन की खूबियों की बात करें तो इसमें 6.44 इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले लगी है, जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। Sunset Melody, Midnight Jazz और Moonlight Sonata जैसे कलर में लॉन्च किए जाने वाले इस फोन में Qualcomm SDM765 Snapdragon 765G प्रोसेसर लगा है। Android 10 Funtouch 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड इस धांसू फोन को वीवो 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च करेगी।
कैमरा सेटअप और बैटरी
वीवो वी20 प्रो 5जी के कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल सेल्फी कैमरा और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन में 44 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के डुअल सेल्फी कैमरे के साथ ही रियर में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसके साथ ही 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। इस फोन में 4000mAh की बैटरी लगी होगी, जो 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है।