कोटा। कोटा जिले में कोरोना के केस बढ़ने से कलेक्टर उज्ज्वल राठाैड़ ने जिले में दो महीने के लिए यानी आज से 20 जनवरी 2021 तक धारा 144 लागू कर दी है। निर्वाचन प्रक्रिया, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, हाॅस्पिटल और परीक्षाओं पर प्रतिबंध नहीं होगा।
इन पर रहेगा प्रतिबंध
- 5 से अधिक व्यक्ति इकट्ठे नहीं हाे सकेंगे। सार्वजनिक स्थल पर मास्क व डिस्टेंसिंग अनिवार्य।
- अंतिम संस्कार में 20 व्यक्ति शामिल हाे सकेंगे। उन्हें भी कोरोना गाइडलान का पालन करना हाेगा।
- सार्वजनिक समाराेह के लिए सरकार की मंजूरी जरूरी।
- सार्वजनिक स्थानाें पर भी 6 फीट की दूरी बनाकर रखनी हाेगी। दुकानाें पर नाे मास्क नाे सर्विस का नियम लागू करना हाेगा।
- शादियाें की सूचना जरूरी
- एसडीओ काे सूचना देनी हाेगी।
- मेहमानाें की संख्या 100 से अधिक नहीं हाेगी।
- साेशल डिस्टेंसिंग रखनी हाेगी।
- मास्क लगाना अनिवार्य हाेगा।
- हैंडवाश और सेनेटाइजर की व्यवस्था करनी हाेगी।
- रेलिंग व हैंडल आदि काे बार-बार सेनेटाइज करना हाेगा।
काेराेना की दूसरी लहर की ओर बढ़ रहा काेटा
काेटा काेराेना की दूसरी लहर (सेकंड वेव) की ओर से तेजी से बढ़ रहा है। हालांकि अधिकृत तौर पर अभी मौजूदा स्थिति को सेकंड वेव नहीं माना जा रहा। इस बारे में सीएमएचओ डॉ. बीएस तंवर का कहना है कि कम्युनिटी में बहुत ज्यादा स्प्रेड जैसी स्थिति पर सरकार ही तय करती है कि सेकंड वेव है या नहीं, यह हमारा विषय नहीं है। डॉ. तंवर ने चेतावनी देते ही कहा कि अभी भी वक्त है, संभल जाइए, हम बार-बार कह रहे हैं कि आने वाले दिनाें में स्थितियां और ज्यादा बिगड़ सकती हैं।
क्योंकि तापमान कम होने के साथ ही वायरस का फैलाव ज्यादा होता है। दिल्ली समेत कई शहरों में कोरोना की दूसरी लहर आ चुकी है। वहीं, प्रिंसिपल डॉ. विजय सरदाना ने कहा कि दोबारा केस बढ़े हैं, लेकिन यह अधिकृत तौर पर सेकंड वेव कही जाएगी या नहीं, इसकी अधिकृत घोषणा सरकार के स्तर पर की जा सकती है।
2 महीने का रिकॉर्ड टूटा; एक ही दिन में एडमिट हुए 39 मरीज
नए अस्पताल में शुक्रवार काे एक ही दिन में 39 नए मरीज एडमिट किए गए हैं, यह बीते करीब दाे माह में एक दिन की सर्वाधिक संख्या है। इस स्थिति के मद्देनजर चिकित्सक यह अनुमान लगा चुके हैं कि दिसंबर और जनवरी माह कितना घातक साबित हाेने वाला है।