नई दिल्ली। हैंडसेट निर्माता कंपनी सैमसंग के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन की कीमत में भारी कटौती की गई है। इस Samsung Mobile फोन की कीमत 25,000 रुपये कम कर दी गई है। याद करा दें की Galaxy Note 10 को पिछले साल भारतीय बाजार में 69,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था।
Specifications: डिस्प्ले की बात करें तो डुअल-सिम (नैनो) वाले सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 स्मार्टफोन में 6.3 इंच फुल-एचडी+ (1080×2280 पिक्सल) इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले है।
प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए एक्सीनॉस 9825 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज है। गैलेक्सी नोट 10 में कोई माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट नहीं है।
कैमरा: गैलेक्सी नोट 10 के बैक पैनल पर तीन रियर कैमरे दिए गए हैं, 12 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.1 है। साथ में 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा सेंसर है, अपर्चर एफ/2.2 है और 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर मिलेगा।
बैटरी: 3,500 एमएएच की बैटरी फोन में जान फूंकने का काम करती है और यह 25 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
कनेक्टिविटी: फोन में ग्राहकों को एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, ब्लूटूथ वर्जन 5.0 और वाई-फाई 802.11 एएक्स जैसे फीचर्स मिलेंगे।
Price in India: कीमत में कटौती के बाद अब सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 को 45,000 रुपये में बेचा जा रहा है। गौर करने वाली बात यहां पर ये है की कीमत में कटौती का फायदा ऑफलाइन यानी रिटेल स्टोर्स से खरीदने पर मिलेगा।
कीमत में कटौती की जानकारी मुंबई के नामी रिटेलर महेश टेलीकॉम ने ट्वीट के जरिए दी है। ऑनलाइन की बात करें तो सैमसंग इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर गैलेक्सी नोट 10 स्मार्टफोन 57100 रुपये में लिस्ट है।