नई दिल्ली। रियलमी भारतीय मार्केट में जल्द अपना नया स्मार्टफोन Realme Narzo 80 Pro 5G लॉन्च करने वाली है। इस डिवाइस को ब्रैंड अब सोशल मीडिया अकाउंट्स से टीज कर रहा है। सामने आया है कि तगड़ी परफॉर्मेंस के लिए इसमें MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर दिया जाएगा और यह डिवाइस धाकड़ गेमिंग परफॉर्मेंस ऑफर करेगा।
नए रियलमी डिवाइस को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon से खरीदा जा सकेगा और इसकी माइक्रोसाइट अभी से लाइव हो गई है। यहीं से पता चला है कि इस डिवाइस को AnTuTu बेंचमार्क प्लेटफॉर्म पर 780K से ज्यादा पॉइंट्स मिले हैं और यह बढ़िया गेमिंग परफॉर्मेंस का फायदा देगा। ब्रैंड ने दावा किया है कि गेमिंग के दौरान कम फ्रेम ड्रॉप और डिले देखने को मिलेंगे। सामने आया है कि इसमें Mali-G615 MP2 GPU दिया गया है। वहीं, लीक्स की मानें तो Realme Narzo 80 Pro 5G की कीमत 20 हजार रुपये से कम हो सकती है।
मार्केट का हिस्सा बनेंगे कई वेरियंट्स
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Realme Narzo 80 Pro 5G को कई रैम और स्टोरेज वेरियंट्स में पेश किया जाएगा। उदाहरण के लिए, यह फोन 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज, 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज और 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज ऑफर कर सकता है। सामने आया है कि इसे रेसिंग ग्रीन, स्पीड सिल्वर और नाइट्रो ऑरेंज कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा।
नए डिवाइस में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला फ्लैट AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा और लंबे बैकअप के लिए 6000mAh क्षमता वाली बैटरी मिल सकती है। साथ ही दमदार कैमरा सेटअप भी इसका हिस्सा बन सकता है।