सर्दी बढ़ने के साथ ही कोटा में कोरोना संक्रमित बढ़े, आज 119 नए पॉजिटिव

0
398

कोटा। कोटा में सर्दी बढ़ने के साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। रिपोर्ट के अनुसार, कोटा में 119 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, जबकि अस्पताल में तीन लोगों की मौत हो गई। कोटा में कोरोना पॉजिटिव की लगातार बढ़ रही संख्या चिंता का विषय बन गई है।

पॉजिटिव मरीजों में यूजी गर्ल्स हॉस्टल निवासी एक महिला इंटर्न डॉक्टर पॉजिटिव मिली है। वह बीकानेर घर गई थी, वहां 30 अक्टूबर को उनकी मां पॉजिटिव हो गई थी। उन्होंने उनकी देखभाल की, उसके बाद वे ज्वाइनिंग के लिए कोटा आ गई। यहां उन्हें कोरोना के लक्षण दिखे तो उन्होंने जांच करवा ली। जिसमें वह पॉजिटिव आ गई।