नई दिल्ली। Stock Market Opened: शेयर मार्केट में लगातार छठे सेशन में भी रौनक बरकरार है। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 550 अंकों की बंपर उछाल के साथ 77456 के पार खुला। जबकि, एनएसई का 50 स्टॉक्स वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 165 अंक ऊपर 23515 पर खुलने में कामयाब रहा।
वैश्विक बाजारों से मिलेजुले रुख के बीच घरेलू शेयर बाजार हफ्ते के पहले ट्रेडिंग सेशन यानी सोमवार को जोरदार तेजी के साथ ओपन हुए। फाइनेंशियल स्टॉक्स में उछाल से बाजार में तेजी देखने को मिल रही है।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स आज शानदार तेजी के साथ 77,456 अंक पर खुला। शुक्रवार को यह 76,905 पर बंद हुआ था। सुबह 9:25 बजे सेंसेक्स अंक 536.69 या 0.70% की बढ़त लेकर 77,442 पर कारोबार कर रहा था।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 भी मजबूती के साथ 23,515 पर ओपन हुआ। सुबह 9:26 बजे यह 160.85 अंक या 0.69% चढ़कर 23,511 पर कारोबार कर रहा था।
ग्लोबल मार्केट का हाल
- एशियाई बाजार
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा दो अप्रैल को दरें लागू करने की समयसीमा से पहले एशियाई बाजारों में सोमवार को ज्यादातर गिरावट के साथ कारोबार हुआ। जापान का निक्केई 225 0.28 प्रतिशत बढ़ा, जबकि टॉपिक्स 0.13 प्रतिशत बढ़ा। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.36 प्रतिशत और कोस्डैक 0.05 प्रतिशत नीचे आ गया। हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स ने कम शुरुआत का संकेत दिया। - गिफ्ट निफ्टी टुडे
गिफ्ट निफ्टी 23,500 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, यह निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 120 अंकों का प्रीमियम है, भारतीय शेयर बाजार के लिए गैप-अप स्टार्ट का संकेत देता है। - वॉल स्ट्रीट का हाल
डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 32.03 अंक या 0.08 प्रतिशत बढ़कर 41,985.35 पर पहुंच गया, जबकि एसएंडपी 500 4.67 अंक या 0.08 प्रतिशत बढ़कर 5,667.56 पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट ने 92.43 अंक या 0.52 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,784.05 पर बंद होने में कामयाब रहा।
सोने की कीमतें
ट्रम्प के टैरिफ पर चिंताओं और इस साल अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की संभावना के रूप में सोने की कीमतों में तेजी से कारोबार हुआ। हाजिर सोना 0.1 प्रतिशत बढ़कर 3,025.12 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि अमेरिकी सोना वायदा 0.3 प्रतिशत बढ़कर 3,030.70 डॉलर हो गया।
कच्चे तेल की कीमतें
पिछले सप्ताह 2 प्रतिशत से अधिक की बढ़त के बाद कच्चे तेल की कीमतों में कमी आई। ब्रेंट कच्चा तेल पिछले सप्ताह 2.2 प्रतिशत बढ़ने के बाद 0.14 प्रतिशत गिरकर 72.06 डॉलर प्रति बैरल हो गया, जबकि अमेरिकी वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (WTI) क्रूड वायदा 0.03 प्रतिशत घटकर 68.26 डॉलर हो गया।