कोटा। Railway gate temporary closure: छबड़ा-भुलोन के बीच अनुरक्षण कार्य के चलते दो दिन 25 मार्च से 27 मार्च तक रेल फाटक बंद रहेगा।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि मंडल के छबड़ा गुगोर-भुलोन के मध्य किलोमीटर संख्या 127/1-2 पर स्थित मानवयुक्त समपार फाटक संख्या 72 दिनांक 25 मार्च से 27 मार्च तक अनुरक्षण कार्य के लिए बन्द रहेगा।
उन्होंने बताया कि रेल पथ का मेन्टेनेन्स कार्य ट्रेन संचालन के लिए आवश्यक है। यह समपार फाटक 25 मार्च शाम 18.00 बजे से 27 मार्च सुबह 08.00 बजे दो दिनों तक सड़क यातायात के लिए बंद रहेगा। इस गेट से निकलने वाले बड़े यातायात वाहन समपार फाटक संख्या 71 एवं चाचोडा पुलिया संख्या 112 से गुजरेंगें।